MP News: एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सूरी ने बताया कि इंदौर में कई नामी होटलें आ रही हैं, जिनका काम शुरू हो गया है या होने जा रहा है।
MP News: मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव में इंदौर होटल इंडस्ट्री एसोसिएशन भी प्रेजेंटेशन देने जा रही है। इंदौर व आसपास चार से पांच सितारा 16 होटल आ रही हैं, जिसमें 2500 करोड़ से अधिक निवेश हो रहा है। कुल 2770 कमरे के साथ कई अन्य सुविधाएं रहेंगी। बड़ी बात ये है कि सभी सिंहस्थ 2028 के पहले बनकर तैयार हो जाएंगी।
एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सूरी ने बताया कि इंदौर में कई नामी होटलें आ रही हैं, जिनका काम शुरू हो गया है या होने जा रहा है। इनमें ताज और हयात जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। सिंहस्थ से पहले अधिकांश होटलों के निर्माण पूरे हो जाएंगे। इंदौर बड़ा सेंटर होगा, जिसमें आने वालों के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। 2500 करोड़ से अधिक का निवेश हो रहा है तो प्रत्येक होटल में 200 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।
सुपर कॉरिडोर पर शकुंतला देवी चेरिटेबल ट्रस्ट 350 बिस्तर का अस्पताल लेकर आ रहा है। हाल ही में 90 करोड़ का आइडीए से प्लॉट खरीदा है जिसमें ट्रस्ट 500 करोड़ का निवेश करने जा रहा है। अस्पताल में सभी प्रकार का इलाज आधुनिक तरीके से होगा। एयरपोर्ट के पास होने की वजह से मेडिकल टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा।