Crime News : बेटे ने पुलिस को बताया कि चिड़चिड़े स्वभाव के हो गए थे। टीवी पर अक्सर क्राइम पेट्रोल सीरियल देखते थे। छोटी-छोटी बात पर विवाद करते। आज भी उनमें कहासुनी हुई थी और फिर...।
Crime News : चिड़चिड़े स्वभाव के एक 70 वर्षीय बुजुर्ग ने घर में कहासुनी के बाद पत्नी की कैची घोपकर दी। फिर अपार्टमेंट के चौथे माले से छलांग लगा दी। घटना में दोनों की मौत हो गई। मामला इंदौर के सिल्वर पैलेस कॉलोनी में शुक्रवार का है। अन्नपूर्णा टीआइ अजय नायर ने बताया, शुक्रवार दोपहर 12 बजे सूचना मिली, सिल्वर पैलेस कॉलोनी निवासी ताराचंद खत्री (70) ने पत्नी सीमा (65) की कैंची से वार कर हत्या कर दी और चौथी मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली।
बेटे ने पुलिस को बताया कि चिड़चिड़े स्वभाव के हो गए थे। टीवी पर अक्सर क्राइम पेट्रोल सीरियल देखते थे। छोटी-छोटी बात पर विवाद करते। आज भी उनमें कहासुनी हुई थी।
वारदात के दौरान घर पर बहू रिद्धि मौजूद थी। उन्होंने तीसरी माले पर रहने वाली ननद कविता को बुलाया। उन्होंने मिलकर ताराचंद को घायल महिला से दूर किया। घायल सीमा ने बेटे हरीश को कॉल किया और वे हरीश के आते ही एंबुलेंस से अस्पताल के लिए रवाना हो गए। अस्पताल में उसकी मौत की पुष्टि की गई। इधर, पत्नी की मौत की सूचना पर ग्लानि में ताराचंद ने चौथी मंजिल से छलांग लगा खुदकुशी कर ली।