mp news: ब्रेकअप के बाद लड़के ने एक्स गर्लफ्रेंड को मिलने बुलाया और मांगी मोबाइल की किस्त, मारपीट भी की..।
mp news: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक 17 साल की लड़की के साथ उसके ही एक्स बॉयफ्रेंड ने मारपीट कर दी। पीड़ित लड़की ने पुलिस में पूर्व प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। मारपीट की वजह वो मोबाइल है जो कभी प्रेमी युवक ने लड़की को गिफ्ट में दिया था। घटना शहर के राजेन्द्र नगर थाना इलाके की है।
बताया जा रहा है अरिहंतनगर में रहने वाले पीयूष लश्करी नाम के युवक से 17 साल की लड़की की का अफेयर था। पीयूष ने पीड़ित लड़की को अफेयर के दौरान एक मोबाइल भी गिफ्ट किया था जो उसने किस्तों पर लिया था। बीते दिनों लड़की व पीयूष का ब्रेकअप हो गया और दोनों अलग हो गए।
पहले हमेशा पीयूष ही मोबाइल की किस्तें भरता था लेकिन ब्रेकअप होने के बाद पीयूष ने लड़की को फोन किया और मोबाइल की किस्त के पैसे मांगे। सोमवार को उसने लड़की को मिलने के लिए चमेली देवी स्कूल के पास बुलाया। पीड़िता के मुताबिक वहां पीयूष ने उससे मोबाइल की किस्त के 2 हजार रूपए मांगे और जब उसने मना किया तो उसके साथ मारपीट करते हुए उसकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की और भाग गया।