गोवा पुलिस ने लिया ट्रांजिट रिमांड पर, मेहजबी ने अफ्रीकी डीलरों को भी दी थी एमडी
इंदौर. 70 करोड़ की एमडी के मामले में मुंबई से पकड़ाए अनवर लाला को गोवा पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर लिया है। अनवर अपने साथियों के साथ गोवा के पब-बार के साथ ही बीच पर भी युवाओं को नशा सप्लाय करता था। मेहजबी ने कुछ समय पहले दक्षिण अफ्रीका के डीलरों को भी एमडी सप्लाय किया था।
क्राइम ब्रांच ने 70 करोड़ की एमडी के साथ हैदराबाद के फार्मा कंपनी संचालक वेदप्रकाश व्यास, दिनेश अग्रवाल सहित 5 आरोपियों को पकड़ा था। बाद में पता चला था कि आरोपी ड्रग की खेप दक्षिण अफ्रीका भेजने वाले थे। इस मामले की छानबीन के दौरान एमडी ड्रग खरीदने के मामले में हाल ही में सलीम चौधरी, जुबेर, अनवर व मेहजबी को मुंबई से गिरफ्तार किया। सलीम व मेहजबी लिव इन पार्टनर है। पूछताछ में पता चला कि मेहजबी ने नशे के काले कारोबार में तेजी से काम किया। मुंबई में रहकर वह अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश के तस्करों के जरिए युवाओं के नशे के जाल में उलझा रही थी। दक्षिण अफ्रीका के डीलरों से भी उसने ड्रग की डील की थी। इंदौर में पकड़ाई एमडी को दक्षिण अफ्रीका भेजने के लिए मेहजबी काम कर रही थी। हैदराबाद के फरार कारोबारी खेमचंद से भी मेहजबी का संपर्क था और उसी के जरिए डील की गई थी। एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर के मुताबिक, आगे की लिंक के लिए की पूछताछ के लिए पुलिस ने मेहजबी, सलीम व जुबेर को फिर से सात दिन के लिए रिमांड पर लिया है। आरोपियों के मोबाइल से डीलर व पेडलरों की जानकारी मिली है जिसके आधार पर एक टीम को फिर मुंबई भेजा है।
8 महीने से अनवर को ढंूढ़ रही थी गोवा पुलिस
अनवर लाला की गिरफ्तारी की जानकारी मिलने पर गोवा पुलिस की टीम एकसब इंस्पेक्टर के नेतृत्व में इंदौर आई। एएसपी पाराशर के मुताबिक, 27 दिसंबर 2020 को गोवा पुलिस ने एक मर्सिडीज बैंज कार में सवार तीन बदमाशों को करीब 100
ग्राम एमडी ड्रग सहित पकड़ा था। उस मामले में अनवर फरार हो गया था। अनवर मुंबई से एमडी ड्रग लाकर गोवा में सप्लाय करता था। गोवा पुलिस 8 महीने से उसकी तलाश कर रही थी। इंदौर में पकड़ाने की सूचना पर गोवा पुलिस ने आकर कोर्ट से अनवर लाला का ट्रांजिट रिमांड लिया और उसे साथ ले गई।