इंदौर

एमपी में इस योजना से 5 लाख तक फ्री में इलाज, फोन पर ले सकेंगे अपॉइंटमेंट

Mp news: आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के नागरिक को भी हेल्प लाइन नंबर पर कॉल सेवा शुरू की जा रही है।

2 min read
Mar 17, 2025
Ayushman Vay Vandana Yojana

Mp news: आयुष्मान भारत निरामयम योजना के तहत एमपी के इंदौर जिले में लक्ष्य के मुकाबले 114 प्रतिशत कार्ड बनाए जा चुके हैं। योजना के तहत 5 लाख तक का नि:शुल्क उपचार प्रदान किया जा रहा है। इस योजना में हेल्प लाइन नंबर की सुविधाओं में विस्तार करते हुए आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के नागरिक को भी हेल्प लाइन नंबर पर कॉल सेवा शुरू की जा रही है। इंदौर में यह पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया है। इसके तहत यह परामर्श सहित स्वास्थ्य संस्था में अपॉइंटमेंट भी ले सकेंगे।

इसे लेकर क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं इंदौर संभाग द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन भी किया गया। इसमें इंदौर जिले के सभी विभागों के अधिकारी शामिल हुए। कार्यशाला का उद्देश्य योजना की कार्यप्रणाली को लेकर जागरुकता बढ़ाना था। हेल्पलाइन से संबंधित सभी सेवाओं का सही उपयोग करने के लिए भी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इंदौर जिले में 18 सरकारी और 67 निजी अस्पताल इस योजना के तहत पंजीकृत हैं।

सेवाओं का हो रहा विस्तार

सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या ने बताया इंदौर जिले को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चुना गया है। इसके तहत आयुष्मान भारत निरामयम हेल्पलाइन (1800-233-2085) पर दी जाने वाली सेवाओं का विस्तार किया गया है। इस हेल्पलाइन के जरिए लाभार्थी अपनी स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में टेली कॉलर से संपर्क कर सकते हैं और उनका समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

यह सुविधाएं ले सकते हैं वरिष्ठ नागरिक

● स्वास्थ्य संबंधित समस्या की जानकारी- हितग्राही हेल्पलाइन पर कॉल करके अपनी स्वास्थ्य समस्या की जानकारी टेली कॉलर को देंगे।

● स्वास्थ्य संस्था में अपॉइंटमेंट- टेली कॉलर हितग्राही के लिए निकटतम स्वास्थ्य संस्थान में चिकित्सक से अपॉइंटमेंट ले कर उसे समयबद्ध जानकारी देंगे, जिससे वह निर्धारित समय पर चिकित्सक से परामर्श प्राप्त कर सकें।

● डिजिटल रिकॉर्ड - वरिष्ठ नागरिकों का आभा आइडी पंजीकरण किया जाएगा, जिससे उसका उपचार का डिजिटल रिकॉर्ड आसानी से संचारित किया जा सकेगा।

Published on:
17 Mar 2025 11:03 am
Also Read
View All

अगली खबर