भाजपा फिप खेलेगी मोदी की गारंटी का कार्ड.. लोक सभा चुनाव को लेकर भाजपा 360 डिग्री पर करेगी काम...
लोक सभा चुनाव को लेकर भाजपा 360 डिग्री पर काम कर रही है। महिला, अजा व अजजा वर्गों के साथ सोशल इंजीनियरिंग के अलावा उसकी निगाह 70 प्लस यानी बुजुर्ग मतदाताओं पर भी है। उन्हें साधने के लिए मतदाता सूची से फेहरिस्त तैयार कर घर-घर संपर्क अभियान चलाया जाएगा।
मतदाताओं को साधने के लिए भाजपा हर संभव प्रयास कर रही है। सरकारी की योजनाओं का लाभ लेने वालों से संपर्क का अभियान पहले ही चलाया जा चुका है तो मतदान के आखरी समय में एक बार फिर भाजपाई उनसे मुलाकात करेंगे। उसके अलावा भाजयुमो नव मतदाताओं पर फोकस कर रहा है तो महिलाओं से संपर्क का काम महिला मोर्चा टोली बनाकर कर रही है। इस बीच अब 70 की उम्र से ज्यादा वाले मतदाताओं को भी साधने का काम किया जाएगा। इसके लिए भाजपाइयों के पास बड़ा हथियार आयुष्मान योजना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ समय पहले अपने चुनावी घोषणा पत्र में योजना का लाभ उन्हें भी दिए जाने की बात कही थी। ये संदेश लेकर भाजपाई अब उनके पास जाएंगे और मोदी का संदेश सुनाएंगे। इसके साथ अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनाने और कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने समेत तमाम मुद्दों पर भी बात की जाएगी।
भाजपाइयों ने अपनी बूथ की टीम को तैयार कर ली है। मतदाता सूची के आधार पर 70 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं के नाम निकाले जा रहे हैं, जिसके बाद उनसे संपर्क किया जाएगा। संपर्क के साथ में उन्हें मतदान जरूर करने जाने का आग्रह भी होगा। परिवार के सदस्यों को जिम्मेदारी दी जाएगी कि वे उन्हें बूथ तक लेकर जाएं। प्रयास करें कि सुबह जल्दी वोट कर दें ताकि गरमी में उन्हें परेशान ना होना पड़े।