MP News : एमपी के इंदौैर में एक बीपीओ टीम लीडर ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सनसनीखेज मामला सामने आया है। विजय नगर में स्थित निजी होटल में एक 24 साल की युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह बीपीओ में टीम लीडर की पोस्ट पर थी। युवती इंदौर में दोस्तों से मिलकर अहमदाबाद जाने वाली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
पूजा की दोस्त श्वेता ने हाल-चाल जानने के लिए रविवार को कॉल किया, लेकिन पूजा ने कॉल नहीं रिसीव किया। इसके कुछ देर वह होटल पहुंच गई। यहां उसने रिसेप्शन पर मौजूद स्टाफ से जानकारी ली तो उन्होंने रूम में होने की जानकारी दी। इसके बाद श्वेता पूजा के कमरे में पहुंची। बहुत देर तक डोर बजाई लेकिन रूम से पूजा बाहर नहीं निकली। इसके बाद स्टाप ने चाबी की (master key) मदद से पूजा के कमरे का लॉक खोला तो देखा कि अंदर पूजा का शव खिड़की पर लटका था।
इस पूरे मामले पर विजय नगर थाना प्रभारी सीबी सिंह का कहना है कि पूजा पहले इंदौर के कॉल सेंटर में जॉब करती थी। इसके बाद उसकी जॉब अहमदाबाद की कंपनी में लग गई। वहां जाने से पहले इंदौर अपमने दोस्तों से मिलने आई थी। रविवार को उसे फ्लाइट से अहमदाबाद जाना था। वह कुछ महीने पहले ही अपने माता-पिता से मिलने हैदराबाद गई थी।
पुलिस के मुताबिक, मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पूजा के पिता को फोन करके घटना की जानकारी दी गई है। परिवार के लोगों ने इंदौर आने के लिए कहा है। पुलिस ने पूजा का फोन जब्त कर लिया है।