इंदौर

कांग्रेस अध्यक्ष और अफसर मिलकर बांट रहे 100 रुपए वाले बिजली बिल

ग्राम जामनिया खुर्द में 234 उपभोक्ताओं को 100 रुपए तक के बिजली बिल दिए गए हैं

2 min read
Oct 18, 2019
कांग्रेस अध्यक्ष और अफसर मिलकर बांट रहे 100 रुपए वाले बिजली बिल

इंदौर. जहां कांग्रेस राज्य सरकार की एक रुपए यूनिट बिजली देने की योजना का ढिंढोरा पीटने में नेता लगे है, वहीं जिला कांग्रेस अध्यक्ष बिजली वितरण कंपनी के अफसरों के साथ मिलकर बिल भी बांट रहे हैं। इंदौर ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम जामनिया खुर्द में 234 उपभोक्ताओं को 100 रुपए तक के बिजली बिल दिए गए हैं।

राज्य की कांग्रेस सरकार ने इंदिरा गृह ज्योति योजना के तहत एक रुपए यूनिट बिजली कर दी है। इसका लाभ पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी ने उन उपभोक्ताओं को देना शुरू कर दिया है, जो हर महीने 100 से 150 यूनिट तक बिजली खर्च करते हैं। जिन उपभोक्ताओं को योजना का लाभ दिया जा रहा है, उनके बिल का कलर भी पीला कर दिया गया है। इंदौर शहर में 2 लाख 20 हजार और इंदौर ग्रामीण क्षेत्र में 1 लाख 60 हजार के आसपास उपभोक्ताओं को 100 रुपए तक और इससे कम राशि के बिल जारी हुए हैं। सरकार की इस योजना का ढिंढोरा पीटकर राजनीतिक लाभ लेने में कांग्रेस नेता लग गए हैं। इसके साथ ही बिजली वितरण कंपनी के अफसरों के साथ मिलकर योजना के अंतर्गत आने वाले उपभोक्ताओं को 100 रुपए और इससे कम राशि के बिल बांट रहे हैं।

समस्याओं का निराकरण भी किया

बुधवार को इंदौर के ग्राम जामनिया खुर्द में इंदिरा गृह ज्योति योजना के तहत 100 रुपए तक के बिजली बिल उपभोक्ताओं को जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव और बिजली अफसरों ने मिलकर बांटे। गांव के 234 उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक और इससे कम बिजली जलाने पर एक रुपए यूनिट तक के हिसाब से बिल दिए। उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली दर के बिल बांटने के साथ लोगों की समस्याओं का निराकरण भी किया गया।

Published on:
18 Oct 2019 08:45 am
Also Read
View All

अगली खबर