Crime News: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौैर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक मां ने अपने बेटे पर हंसिये से हमला कर दिया।
Crime News: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने अपने 13 साल के बेटे के ऊपर हंसिया से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि महिला का बेचा मोबाइल पर गेम खेल रहा था। जिसको लेकर लड़के ने खुद में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। महिला पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
यह पूरा मामला इंदौर के सिमरोल थाना का बताया जा रहा है। जहां स्कूल से आने के बाद मां के फोन का इस्तेमाल कर रहा था। तभी उसकी मां वहां पहुंच गई और उसकी पिटाई शुरु कर दी। इसके बाद हंसिया उठाकर हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि यह पूरी घटना रविवार की है।
पुलिस ने बताया कि बच्चे को पीटने के बाद मां ने पास में ही पड़ी हंसिया उठाई और उस पर हमला कर दिया। जिससे लड़के के हाथ में चोट आई है। पुलिस ने बच्चे की मेडिकल जांच कराई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि अभी लड़का अपने दादा-दादी के साथ रह रहा है। हम मामले की जांच कर रहे हैं। अभी तक आरोपी महिला को गिरफ्तार नहीं किया गया है। महिला से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।