इंदौर

एमपी में बैठकर अमेरिका में ठगी, अमेरिकी नागरिक से ठगे 2.80 लाख रुपए, ऐसे खुला राज

Cyber Fraud : मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर में एक अमेरिकी नागरिक से 2.80 लाख रूपए की ऑनलाइन ठगी करने का मामला सामने आया है। जाने कैसे दिया वारदात को अंजाम।

less than 1 minute read

Cyber Fraud : साइबर पुलिस की तमाम सख्तियों और कार्रवाइयों के बावजूद मध्य प्रदेश में साअबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ठगी के अलग-अलग तरह के मामले लगभग रोजाना सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर इंदौर में एक अमेरिकी नागरिक से 2.80 लाख की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। जब पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ तो मामले की शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि, अमेरिका में रहने वाला नागरिक का दोस्त भारत घूमने के लिए आया था। यात्रा के दौरान दोस्त के नाम से ठग ने अमेरिका के नागरिक को व्हाट्सएप मैसेज कर भारत में अर्जेंट रुपयों की जरूरत होने की बात कही। इसके बाद फरियादी ने दोस्त को भारत में यात्रा करने में कुछ इमरजेंसी होने का सोचकर ठग के द्वारा बताए बैंक खाते में 2 लाख 80 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

फिर क्या था ठग ने फिर रुपयों की मांग की तो फरियादी को शक हुआ और अपने दोस्त को कॉल कर कन्फर्म किया। तो ठग का सारा खेल सामने आया। इसके बाद फरियादी ने अपने भाई जो इंदौर में निवास करते, उसके माध्यम से NCRP पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। जिसपर क्राईम ब्रांच के द्वारा ठगी की राशि को फ्रिज करते हुए सभी बैंक खातों को ब्लॉक किया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Published on:
18 Mar 2025 02:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर