इंदौर

Driving license: RTO में बस फोटो खिंचाने आओ …बन जाएगा परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस

Driving license: लर्निंग लाइसेंस की तरह अब पक्के लाइसेंस की प्रक्रिया सरल होने जा रही है। आरटीओ में ट्रायल की झंझट खत्म होगी। अधिकृत ट्रेनिंग सेंटर के सर्टिफिकेट पर लाइसेंस बनेगा।

less than 1 minute read
Jul 22, 2024
Driving license

Driving license: केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने देशभर में आरटीओ सेवाओं को ऑनलाइन करना शुरू कर दिया है। लोग अब घर बैठे आवेदन की सुविधा के साथ सरलता से वाहन के रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस (Driving license) के लिए आवेदन कर सकते हैं। अब पक्के लाइसेंस को भी सरल करने की कवायद शुरू हो गई है।

डेढ़ साल पहले लर्निंग लाइसेंस के लिए आरटीओ कार्यालय जाना पड़ता था, लेकिन अब घर बैठे लाइसेंस बन जाता है। वाहन रजिस्ट्रेशन भी आरटीओ के बजाय डीलर पाइंट से होता है। वीआइपी नंबर का आवेदन भी ऑनलाइन हो जाता है। कार्यालय के बजाय निजी फिटनेस सेंटर से फिटनेस की सुविधा कुछ दिन पहले शुरू हुई है।

सबकुछ होगा ऑनलाइन

ऑनलाइन आवेदन होने के बाद सेंटर पर गाड़ी की जांच होती है। वाहन के आवेदन वाहन पोर्टल और लाइसेंस की प्रक्रिया सारथी पोर्टल से होती है। लर्निंग लाइसेंस की तरह अब पक्के लाइसेंस की प्रक्रिया सरल होने जा रही है। आरटीओ में ट्रायल की झंझट खत्म होगी। अधिकृत ट्रेनिंग सेंटर के सर्टिफिकेट पर लाइसेंस बनेगा। कार्यालय में केवल फोटो के लिए आना होगा।

सेवाएं कर रहे बेहतर

आरटीओ से मिलने वाली सेवाओं को बेहतर किया जा रहा है। लोगों को कम से कम कार्यालय आना पड़े और सरलता से काम हो, इस दिशा में काम कर रहे हैं। - प्रदीप शर्मा, आरटीओ

प्रतिदिन इतने काम

फिटनेस- 100

लाइसेंस- 300

पक्का लाइसेंस- 200

रजिस्ट्रेशन- 500

Published on:
22 Jul 2024 01:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर