इंदौर

ईडी के शिकंजे में कमलनाथ के करीबी गोलू अग्निहोत्री, टीम ने एयरपोर्ट से उठाया, घर पर मारा छापा

ED Raid: दिल्ली से आए 40-50 अफसरों की टीम ने क्रिप्टो करंसी व डिब्बा कारोबारी हैं नेता, मनी लॉन्ड्रिंग के तहत क्रिप्टो करंसी और डिब्बा कारोबार पर ईडी की खास नजर....

3 min read
Dec 17, 2024

ED Raid on MP Congress Leader: शहर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष गोलू अग्निहोत्री के घर और रिश्तेदार के यहां सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दबिश दी। दिल्ली से आए 40-50 अफसरों की टीम ने क्रिप्टो करंसी व डिब्बा कारोबारी अग्निहोत्री को एयरपोर्ट पर रोका। वे दुबई जाने की तैयारी में थे। मनी लॉन्ड्रिंग के तहत क्रिप्टो करंसी और डिब्बा कारोबार पर ईडी की खास नजर है। इस कारोबार में लिप्त अग्निहोत्री को पकड़कर ईडी सिरपुर पहुंची। घर की सर्चिंग की।

बताते हैं, टीम को कई दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, ज्वेलरी और लाखों रुपए नकद मिले हैं। गोलू के साथ सहयोगी विपुल को भी पकड़ा है। पूछताछ की जा रही है। हालांकि ईडी ने अधिकृत पुष्टि नहीं की है। ईडी की एक टीम टोरी कॉर्नर स्थित अग्निहोत्री के ससुराल भी पहुंची और क्रिप्टो, डिब्बा कारोबार से जुड़े व्यापार की जानकारी ली।

बता दें, एक साल पहले गालू ईडी के निशाने पर तब आए, जब बड़ी राशि दुबई में लगाई। दुबई के अलावा मुंबई, दिल्ली, भोपाल में भी गोलू का कारोबार फैला है।

क्रिकेट के सट्टे से भी जुड़ रहे तार

12 दिसंबर को ईडी ने इंदौर, उज्जैन और लुधियाना में पांच जगह छापे मारे थे। टीम उज्जैन से सटोरिए पीयूष चोपड़ा को लेकर गई थी। उससे 14 करोड़ नकद, 41 मोबाइल व 17 लैपटॉप मिले थे। 8 करोड़ रुपए के निवेश को सीज करने की बात भी सामने आई।

बता दें कि पीयूष और उसके साथी फर्जी दस्तावेजों से सिम कार्ड हासिल कर सट्टेबाजी करते थे। गोलू अग्निहोत्री पर कार्रवाई को उससे भी जोड़ा जा रहा है।

दुबई में भी है ऑफिस

ईडी की एक टीम टोरी कॉर्नर ​िस्थत अग्निहोत्री के ससुराल भी पहुंची और क्रिप्टो करंसी, डब्बा कारोबार से संबंधित कारोबार की जानकारी ली। दस्तावेजों की सर्चिंग भी की गई। मालूम हो, एक साल पहले कांग्रेस नेता ईडी के निशाने पर तब आए, जब बड़ी राशि दुबई में लगाई। पैसा ट्रांसफर करने के बाद से ईडी की उन पर निगाह थी। दुबई के अलावा मुंबई, दिल्ली, भोपाल में भी अग्निहोत्री का कारोबार फैला हुआ है। बताया जा रहा है कि अग्निहोत्री के साथ उनके एक सहयोगी विपुल को भी ईडी ने पकड़ा है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

दो बार कटा विधानसभा का टिकट

अग्निहोत्री को कांग्रेस दो बार विधानसभा का टिकट दे चुकी है, लेकिन दोनों बार बाद में टिकट कट गया। 2013 में अग्निहोत्री को टिकट देने के बाद दीपू यादव के नाम की घोषणा हुई। 2018 में पत्नी प्रीति अग्निहोत्री के टिकट की घोषणा हुई, लेकिन बाद में संजय शुक्ला को टिकट दिया गया।

क्रिकेट के सट्टे से भी जुड़ रहे तार

12 दिसंबर को ईडी ने इंदौर, उज्जैन और लुधियाना में पांच जगह छापे मारे थे। टीम उज्जैन से पीयूष चौपड़ा नामक सटोरिए को लेकर गई थी। उसके पास से 14 करोड़ नकद, 41 मोबाइल व 17 लैपटॉप मिले थे। आठ करोड़ रुपए के निवेश को सीज करने की बात भी सामने आई। बताते हैं कि पीयूष और उसके साथी फर्जी दस्तावेजों से सिम कार्ड हासिल कर सट्टेबाजी करते थे। गोलू अ​ग्निहोत्री पर कार्रवाई को उससे भी जोड़ा जा रहा है।

मनोज परमार मामले में SIT टीम करेगी जांच

सीहोर. आष्टा के कारोबारी मनोज परमार और नेहा परमार की खुदकुशी मामले के तूल पकडऩे के बाद पुलिस किसी तरह की चूक से बचना चाहती है। मामले में ईडी पर गंभीर आरोप लग रहे हैं। कांग्रेस भी लगातार हमलावर है। ऐसे में एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने जांच के लिए एसआइटी बनाई है। एसडीओपी आकाश अमलकर की अगुवाई में पांच सदस्य जांच करेंगे।


Updated on:
17 Dec 2024 04:49 pm
Published on:
17 Dec 2024 10:40 am
Also Read
View All

अगली खबर