मध्य पूर्व में तनाव कम होने और इजराइल के जवाबी हमले पर ईरान के नरम रुख से सोने-चांदी के दाम में लगातार तीसरे दिन भी कमी देखी जा रही है।
शादियों के सीजन में अब लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आने लगी है। पांच दिन पहले तक रिकॉर्ड स्तर तक बढ़ने के बाद अब मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर समेत उज्जैन और रतसाम में सोने-चांदी के दाम में लगातार पांच दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है। एक्सपर्ट्स की मानें तो ईरान और इजराइल युद्ध की आशंका ने सोने-चांदी के दाम बढ़ा रखे थे। मध्य पूर्व में तनाव कम होने और इजराइल के जवाबी हमले पर ईरान के नरम रुख से सोने-चांदी के दाम में लगातार पांचवें दिन भी कमी देखी जा रही है।
रविवार को भी कम दाम पर भाव खुलने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं, दूसरी तरफ बाजार में गिरावट की वजह से सोना-चांदी कारोबारी उम्मीद जता रहे हैं कि शादियों के सीजन के साथ अक्षय तृतीया पर उनकी ग्राहकी तेज हो सकती है। इससे पहले इंदौर में बुधवार को सोने के दामों में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में तीसरे दिन मजबूती बनी रही।
-सोना कैडबरी (नकद): 73100 रुपए प्रति 10 ग्राम (200 रुपए की गिरावट)
-सोना (आरटीजीएस): 73900 रुपये प्रति 10 ग्राम
-चांदी चौरसा (नकद): 80100 रुपये प्रति किलो (100 रुपये की वृद्धि)
-चांदी चौरसा (आरटीजीएस): 81400 रुपये प्रति किलो
-चांदी टंच: 80200 रुपये प्रति किलो