इंदौर

Indore Accident: बर्थडे पर उगता सूरज देखने दोस्तों के साथ जा रही थी युवती, रास्ते में ही आ गई मौत

Indore Accident इंदौर में महू के पास स्थित बड़गोंदा का मामला, जाम गेट पर कार पलटने से हुआ हादसा, दो की मौके पर ही मौत हो गई, 4 दोस्त घायल, अधूरी रह गई इच्छा

2 min read
Aug 22, 2024
हादसे में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कार बता रही है Accident की भयावह कहानी...

Indore Accident: मध्य प्रदेश के महू जिले के करीब बड़गोंदा थाना क्षेत्र में भीषण हादसे में दो की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए। कार में सवार सभी स्टूडेंट थे और आपस में दोस्त भी। हादसा जाम गेट पर उस वक्त हुआ जब सभी दोस्त अपनी दोस्त के जन्मदिन पर उसकी इच्छा पूरी करने जा रहे थे। दोस्त को अपने जन्म दिन पर उगता सूरज देखना था। लेकिन उगता सूरज देखने से पहले ही वह हादसे का शिकार हो गई।

बताया जा रहा है कि जाम गेट के पास आते ही कार असंतुलित होकर पलट गई। इससे कार में बैठे कॉलेज के दो स्टूडेंट्स की मौके पर मौत हो गई। वहीं अन्य चार घायल हो गए। कार के एयरबैग खुलने के कारण घायल छात्रों की जान बच गई।

मंगलवार को होटल में मनाई थी पार्टी

इंदौर के सिंबायोसिस कॉलेज की सेकंड ईयर की छात्रा समृद्धि देव वर्तमान निवासी इंदौर (मूल निवासी बदनावर) ने दोस्तों के साथ मंगलवार रात को बायपास स्थित होटल में जन्मदिन की पार्टी मनाई थी। उसके बाद उसने दोस्तों से कहा था कि वह अपनी बर्थ डे के दिन उगता सूरज देखना चाहती है।

अधूरी रह गई इच्छा

उसके साथ दोस्त यग्नेश उपाध्याय मूल निवासी देवास, हर्षिता, विवान, रितेश और शानू भी थे। समृद्धि की इच्छा थी कि वह अपने जन्मदिन पर बुधवार 21 अगस्त को उगता सूरज देखे। इसलिए सभी दोस्त कार एमपी 09-डब्ल्यूजे 0028 से जाम गेट की ओर गए। गाड़ी रितेश चला रहा था।

जाम गेट के तीन किलोमीटर पहले ग्राम कदवाली में कार के आगे अचानक कोई मवेशी आ गया। उसे बचाने की कोशिश में कार अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित कार सड़क से दूर कच्ची जगह में घुस गई और करीब 30 फीट दूर पलट गई। हादसे में समृद्धि और यग्नेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दोस्तों को गंभीर चोटें आईं।

मदद के लिए आ गए ग्रामीण

एमपी के इंदौर में हुए इस हादसे को देख ग्रामीण तुरंत मदद को आ गए। उन्होंने एंबुलेंस बुलाई और घायलों को इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में घायल दो छात्र अभी भंवरकुआं स्थित मेडीस्क्वेयर अस्पताल में भर्ती है।

डॉ. विनोद अरोरा ने बताया कि दो छात्र अभी अस्पताल में भर्ती हैं। दोनों की हालत अभी स्थिर है। एक छात्र के सिर में लगी है, जिसकी सर्जरी कर दी गई है। वहीं अन्य की कोहनी और बांह में चोट लगी है। दोनों की सर्जरी आज की जाएगी।

Published on:
22 Aug 2024 09:04 am
Also Read
View All

अगली खबर