
MP News: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में इंसानियत की हदें पार करने वाली चाची की क्रूरता का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि कैसे चाची बच्ची को जमीन पर पटक कर पीट रही है। उसे पैरों में दबाकर..जकड़ते हुए थप्पड़ मारती चाची का दिल उसकी चीखों से भी नहीं पिघल रहा। गुससे से आग बबूला चाची बस बेरहमी से उसे पीटे ही जा रही है। और चाची की क्रूरता देख डरी-सहमी बच्ची बार-बार कह रही है दादी बचा लो…डैडी बचा लो।
इस दौरान बच्ची ने दांतों से चाची का हाथ काटकर खुद को बचाने की कोशिश भी की, लेकिन 30 वर्षीय चाची के सामने बच्ची की एक नहीं चली। बच्ची की दादी ने जब मारपीट का वीडियो बनाया तो चाची कह रही है बना लो वीडियो कोई दिक्कत नहीं है।
एमपी में हुई बच्ची के साथ मारपीट का यह वीडियो 2 मिनट 48 सेकंड का है। इस वीडियो में पूरे समय चाची बच्ची पर क्रूरता से चिल्लाती जा रही है और उसे पैरों में दबाकर थप्पड़ लगाती जा रही है। बच्ची को उसने अपने पैरों के बीच दबा रखा है, ताकि वो उठकर भाग ना सके। और बच्ची बार-बार कह रही है कि मुझे उठने दो..मुझे उठने दो। बावजूद चाची उसे पीटती जा रही है।
हद तो तब पार हुई जब दादी के कहने पर भी चाची ने बच्ची को नहीं छोड़ा। बच्ची को पिटते देख दादी का दिल दहल रहा था, वो अपनी बहू से बोली छोड़ दे…लेकिन फिर भी चाची ने सास की एक ना सुनी..और बच्ची को पीटती रही। और बोली..बुला ले तेरे डैडी को। मैं मेरी औलाद की भी नहीं सुनती।
एमपी के रतलाम जिले में चाची की क्रूरता की शिकायत लेकर बच्ची के नाना डीडी नगर थाना पहुंचे। लिखित में शिकायत लेकर पहुंचे नाना ने बताया कि मेरी बेटी की शादी रतलाम में हुई थी। उसे दो जुड़वां बेटियां हैं। पति से तलाक के बाद तय हुआ कि एक बेटी मां के साथ और एक बेटी दादा-दादी के पास रहेगी।
लेकिन अब मुझे वीडियो के जरिए पता चला कि मेरी नातिन के साथ अमानवीय तरीके से मारपीट की जा रही है, ये बात मैंने बेटी को बताई। मेरी नातिन के साथ उसकी चाची ने असहनीय मारपीट की है। हरियाणा में रहने वाली मेरी बेटी अब उसे लेने आ रही है। बेटी को ले जाने में पुलिस उसकी मदद करे और मारपीट करने वाली उसकी चाची के खिलाफ कार्रवाई करे।
आवेदन पर बच्ची के घर जाकर बातचीत की गई है। वर्तमान में वह ठीक से रह रही है। वीडियो 2 से 3 महीने पुराना है। मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। उसकी मां लेने आ रही है।
-रवींद्र दंडोतिया, टीआई, डीडी नगर थाना, रतलाम
Updated on:
22 Aug 2024 08:31 am
Published on:
22 Aug 2024 08:27 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
