23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

# Ratlam में कृषि रथ रवाना, हर दिन तीन ग्राम पंचायत में करेगा भ्रमण

रतलाम. किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग की ओर से कृषि उपज मंडी महू नीमच रोड पर अयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामोर ने कृषि रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, यह रथ हर दिन तीन ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर किसानों को उन्नत खेती संबंधी जानकारी प्रदान करेगा। विधायक डामोर ने कहा […]

less than 1 minute read
Google source verification
Agriculture News

ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामोर ने कृषि उपज मंडी में आयोजित कार्यक्रम को किया संबोधित

रतलाम. किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग की ओर से कृषि उपज मंडी महू नीमच रोड पर अयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामोर ने कृषि रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, यह रथ हर दिन तीन ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर किसानों को उन्नत खेती संबंधी जानकारी प्रदान करेगा। विधायक डामोर ने कहा कि वर्ष 2026 को कृषक कल्याण वर्ष घोषित किया हैं। सरकार के प्रयासों से किसानों के चेहरे खिल रहे हैं, किसान प्राकृतिक खाद का उपयोग कर जैविक खेती करें।

रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में कृषि रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना जिसका सीधा प्रसारण कार्यक्रम के दौरान मंडी में अतिथियों और किसानों ने देखा और सुना। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत वैशाली जैन, एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, भारतीय किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष हरिराम शाह, अध्यक्ष सुरेश पाटीदार, जिला महामंत्री बद्रीलाल चौधरी, भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष ललित पालीवाल, उपसंचालक कृषि नीलम चौहान, मंडी सचिव लक्ष्मी भंवर आदि उपस्थित रहे।

ब्लॉक मुख्यालयों से भी प्रचार रथ रवाना
कार्यक्रम में ग्रामीण तथा ग्राम जड़वासा कला की प्राकृतिक खेती से जुड़ी महिलाएं उपस्थित रही। जिला मुख्यालय सहित ब्लॉक मुख्यालयों से भी प्रचार रथों को रवाना किया। एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ने कहा कि कृषि रथ एक दिन में तीन पंचायत को कवर करेगा। प्रचार प्रसार की गतिविधि के दौरान पशुपालन विभाग, हॉर्टिकल्चर, मछली पालन एवं संबंधित विभाग की ओर से गतिविधियां की जाएगी।

किसानों को मिलेगी जानकारी
नीलम चौहान उपसंचालक कृषि विभाग ने बताया कि कृषि रथ के माध्यम से कृषि की उन्नत तकनीक, मिट्टी परीक्षण, संतुलित उर्वरक करने की जानकारी दी जाएगी। खाद के लिए आगामी 3 दिन बाद मोबाइल एप्लीकेशन आधारित ई-टोकन की व्यवस्था ऑनलाइन शुरू की जाएगी। उर्वरक वितरण की डिजिटल पहल, ई विकास प्रणाली मोबाइल एप, और पोर्टल, ग्रामीण की जानकारी प्रसारित की जाएगी।