इंदौर

राजा रघुवंशी के भाई ने हाथ जोड़कर मांगी माफी और कह दी ये बड़ी बात! देखें वीडियो

Meghalaya Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले हर मिनट नए-नए खुलासे हो रहे है। इसी बीच मृतक राजा रघुवंशी के दूसरे भाई सचिन ने मीडिया से बात करते हुए मेघालय सरकार से माफी मांगी है। (Indore Missing Couple)

2 min read
Jun 11, 2025
Indore Missing Couple Megalaya Murder Case (फोटो सोर्स- ANI)

Meghalaya Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में अभी का सूरत-ए-हाल ये है कि मुख्य आरोपी सोनम सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर शिलांग लाया गया है जहां उन्हें रिमांड में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसी बीच मृतक राजा रघुवंशी के दूसरे भाई सचिन ने मीडिया से बात करते हुए मेघालय सरकार से माफी मांगी है। (Indore Missing Couple)

इसी दौरान सचिन रघुवंशी का दर्द छलक उठा। उन्होंने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए भावुक अंदाज़ में कहा, 'मैं मेघालय सरकार से माफ़ी मांगता हूँ कि सोनम रघुवंशी की वजह से मेघालय की छवि खराब हुई है। यह राज्य शांतिप्रिय है, जहां के लोग पर्यटकों का दिल से स्वागत करते हैं। लेकिन सोनम की वजह से पूरी दुनिया में मेघालय बदनाम हुआ।'

मेघालय सरकार की तारीफ़

सचिन ने मेघालय पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि 'सिर्फ 17 दिन में जिस तरह से पुलिस ने केस सुलझाया, वह काबिल-ए-तारीफ है। मैं सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने हमें न्याय दिलाने में साथ दिया।'

सोनम ने सात परिवार बर्बाद कर दिए- सचिन

सचिन का आरोप है कि 'सोनम की हरकतों की वजह से न सिर्फ उनका परिवार, बल्कि कुल सात परिवार तबाह हो गए। उसने मेरे भाई की हत्या करवाई, अपने और दूसरे गिरफ्तार चार आरोपियों के परिवारों को भी संकट में डाल दिया। आखिर उसकी हवस क्या थी? उसे किसी के जीवन के साथ खेलने का हक किसने दिया?'

उन्होंने कहा, अगर शादी नहीं करनी थी तो साफ इनकार कर देती। लेकिन उसने पहले हां की, फिर शादी के कुछ दिन बाद ही हनीमून पर भाई की हत्या करवा दी। यह एक लड़की की जिद नहीं, सुनियोजित साजिश थी।

सोनम के परिवार से भी पूछताछ

सचिन की मांग है कि सभी आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की जाए और सोनम को उसके अपराध की सबसे सख्त सजा दी जाए। इसने एक नहीं, कई घरों को उजाड़ दिया है। अब बस इंसाफ चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि सोनम के परिवार के सभी सदस्यों से भी ठीक से पूछताछ की जानी चाहिए।

स्थानीय लोगों ने निकाली शांति रैली

सचिन ने बताया कि मेघालय के सोहरा में स्थानीय लोगों ने एक शांति रैली निकाली और राजा की हत्या की निंदा की। यह दर्शाता है कि मेघालय के लोग कितने संवेदनशील और सहयोगी हैं। मैं उनके प्रति आभार प्रकट करता हूं। जो कुछ हुआ, उससे उन्हें जो मानसिक पीड़ा हुई, उसके लिए हाथ जोड़कर क्षमा मांगता हूं।

सोनम और चार आरोपी शिलांग में रिमांड पर

इस बीच, मेघालय पुलिस सोनम रघुवंशी को शिलांग ला चुकी है। अन्य चार आरोपियों को भी बुधवार को गुवाहाटी होते हुए लाया गया। सभी को सात दिन की रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस पूरे घटनाक्रम का रिक्रिएशन कराएगी और आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी।

राजा की विधवा बनकर करनी थी नई शादी

जांच में सामने आया है कि सोनम का इरादा अपने प्रेमी राज से शादी करने का था। लेकिन चूंकि पिता अंतरजातीय विवाह के खिलाफ थे, इसलिए उसने राजा से शादी करके उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची। हनीमून के दौरान सोनम ने राजा के साथ एक भी फोटो नहीं खिंचवाई, जिससे पुलिस को पहली बार शक हुआ।

Updated on:
11 Jun 2025 03:13 pm
Published on:
11 Jun 2025 03:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर