इंदौर

चल रहा था भंडारा, अचानक युवक को आया साइलेंट अटैक, फिर हो गई मौत

MP News : इंदौर के रणजीत हनुमान मंदिर में भंडारा खाते वक्त एक व्यक्ति को साइलेंट अटैक आ गया। जिससें उसकी मौत हो गई।

less than 1 minute read
May 01, 2024

मध्यप्रदेश के इंदौर में साइलेंट अटैक का मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति रणजीत हनुमान मंदिर में भंडारा खा रहा था। तभी उसे अचानक साइलेंट अटैक आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया लेकिन युवक को बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर सरकारी अस्पताल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, रणजीत हनुमान में भंडारा चल रहा था। मंदिर समिति के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया था। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्घालु शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान 48 वर्षीय व्यक्ति बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा। वहां मौजूद लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल भेजा, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई।
अन्नापूर्णा थाना प्रभारी का इस पूरे मामले पर कहना है कि मृतक विजय प्रजापत गोविंद कॉलोनी का रहने वाला है। विजय भंडारे में खाना खाने के लिए रणजीत हनुमान पहुंचा था, लेकिन ज्यादा भीड़ होने के कारण उसे घबराहट होने लगी। इसके बाद वह चक्कर खाकर जमीन पर गिर गया। आसपास मौजूद लोगों उसे बचाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन उस व्यक्ति को बचा ना पाए।

जांच में जुटी पुलिस


डॉक्टर के मुताबिक विजय की मौत कैसे हुई ये कहा नहीं जा सकता, लेकिन संभावित तौर पर साइलेंट अटैक से युवक को अटैक आया है। क्योंकि वो आदमी हेल्दी है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी मौत साइलेंट अटैक से हुई है। हालांकि, मौत की वजह का पता पोस्टमार्टम के बाद ही लगेगा।

Published on:
01 May 2024 01:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर