इंदौर

‘राजा’ की हत्या कर प्रेमी से मिलने इंदौर आई थी सोनम, छिपकर रुम में रुकी

Meghalaya Murder Case: इस पूरे मामले को सुलझाने के लिए मेघालय पुलिस ने 20 सदस्यों की कोर टीम और कुल 120 पुलिसकर्मियों को लगाया।

2 min read
Jun 10, 2025
(फोटो सोर्स: पत्रिका)

Meghalaya Murder Case:इंदौर से हनीमून मनाने मेघालय गए ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या मामले में बड़े-बड़े राज सामने आ रहे है। इस पूरा कहानी में बताया जा रहा है कि सोनम का पहले से अफेयर था। राज कुशवाह नाम के एक शख्स को इसका प्रेमी बताया जा रहा है। उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हालांकि पुलिस की तफ्तीश जारी है और सच्चाई की तह तक जाने की कोशिश की जा रही है।


प्रेमी राज कुशवाहा की बांहों में जीने के लिए पति को रास्ते से हटाने के लिए सोनम ने दिल दहला देने वाला प्लान तैयार किया। सोनम रघुवंशी ने यहां राजा की हत्या को हादसा और अपने आप को बचाने के लिए तमाम हथकंडे अपनाए।

नहीं लिए हनीमून के फोटो

जानकारी के लिए बता दें इस पूरे मामले को सुलझाने के लिए मेघालय पुलिस ने 20 सदस्यों की कोर टीम और कुल 120 पुलिसकर्मियों को लगाया। पुलिस ने 42 सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर साजिश का पर्दाफाश किया। मामले में पुलिस को कई जगह शक भी हुआ।

जब कपल ने हनीमून के दौरान कोई फोटो नहीं लिया और न ही सोशल मीडिया पर कुछ अपलोड किया। हत्या के बाद सोनम ने राजा के अकाउंट से दोपहर 2:15 बजे एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा था, ‘सात जन्मों का साथ है.’ इससे सोनम पर संदेह और गहरा गया।

हत्या कर प्रेमी से मिलने पहुंची

सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि सोनम 23 मई को गुवाहाटी से ट्रेन के जरिए इंदौर पहुंची, जहां वह प्रेमी राज कुशवाह से मिली। राज ने उसे एक दिन किराए के कमरे में रुकवाया था। इसके बाद एक ड्राइवर ने सोनम को उत्तर प्रदेश छोड़ा। माना जा रहा है कि 25 मई के बाद से ही सोनम गाजीपुर में छिपकर रह रही थी।

इस दौरान वो लगातार राज समेत अन्य आरोपियों से संपर्क में थी। 3 और 4 जून को पुलिस को सोनम की संलिप्तता का पता चल गया था। इधर, पुलिस ने इंदौर में राज कुशवाह को उठा लिया और फिर सोनम ने गाजीपुर के एक ढाबे पर सरेंडर कर दिया।

Updated on:
10 Jun 2025 04:52 pm
Published on:
10 Jun 2025 04:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर