MP News: इंदौर में हुए भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई है। मौके से ट्रक ड्राइवर फरार हो गया है। हालांकि पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।
MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर में भीषण हादसा हुआ है। जिसमें तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी। पति की मौके पर ही मौत हो गई और पत्नी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर पर मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा डाकाच्या के पास हुआ है। जहां दिलीप और उसकी पत्नी नेहा बाइक से जा रहे थे। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसके बाद पति की मौके पर ही मौत हो गई और पत्नी ने इलाज के दौरान एमवाय अस्पताल में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी दोनों शिप्रा में दुर्गा विसर्जन करने जा रहे थे। तभी हादसे का शिकार हो गए।
बताया जा रहा है कि दिलीप की शादी मई 2023 में हुई थी। शादी के कुछ महीने बाद वह पत्नी को शिवपुरी से लेकर इंदौर आ गया था। पत्नी 5 महीने से गर्भवती थी।