इंदौर

‘आई एम सॉरी, आई क्विट…’ लिखकर चली गई वैष्णवी

MP News: डॉ. कपिल के अनुसार, मौके पर एक सुसाइड नोट भी मिला है जो अंग्रेजी में लिखा गया है। इसमें वैष्णवी ने लिखा, ‘अब और कुछ नहीं कर सकती। ये मेरा आखिरी ऑप्शन है।

less than 1 minute read
Apr 24, 2025
woman commits suicide

MP News: दवा व्यापारी की काउंसलर पत्नी ने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। वैष्णवी के पिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है। महिला ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार, हेवन्स होस, बिचौली हप्सी में रहने वाली 24 वर्षीय नवविवाहिता वैष्णवी पटेल की शादी तीन साल पहले आयुष चाचरे से हुई थी। सुबह आयुष काम पर चला गया। वैष्णवी घर पर अकेली थी। शाम को आयुष लौटा तो दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार कॉल करने के बाद भी वैष्णवी ने फोन नहीं उठाया।

पत्नी की स्विमिंग क्लास और भाई के घर जाकर पता करने के बाद भी वैष्णवी कहीं नहीं मिली तो आयुष अपने साले डॉ. कपिल पटेल को साथ लेकर दोबारा घर आया। दोनों ने खिड़की से घर में प्रवेश किया तो वैष्णवी फंदे पर मिली।

भाई ने दिया सुसाइड नोट, बोले दबाव में लिखा

डॉ. कपिल के अनुसार, मौके पर एक सुसाइड नोट भी मिला है जो अंग्रेजी में लिखा गया है। इसमें वैष्णवी ने लिखा, ‘अब और कुछ नहीं कर सकती। ये मेरा आखिरी ऑप्शन है। मैं सेल्फ रिस्पेक्ट के साथ जीना चाहती थी। मेरी इच्छा से जा रही हूं, किसी को दोष न दें।’ अंत में उसने ‘आई एम सॉरी, आई क्विट’ लिखकर अपनी बात समाप्त की।

वैष्णवी के पिता गेंदालाल पटेल का कहना है, ससुराल वाले वैष्णवी को दहेज और नकद पैसों के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। वैष्णवी ने क्लिनिकल साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन किया था और ऑनलाइन काउंसलिंग करती थी। मनोबल तोड़ने का क्रम शादी के बाद से ही शुरू हो गया था।

Published on:
24 Apr 2025 02:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर