इंदौर

पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा ऐलान, बोले- ‘AI के बाद HI चाहिए’

Pandit Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री ‘रग रग हिन्दू मेरा परिचय’ विषय पर हजारों युवाओं को संबोधित करने इंदौर पहुंचे हैं।

less than 1 minute read
Nov 30, 2024

Pandit Dhirendra Shastri: इंटरनेशनल कथावाचक और बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हिंदु सनतान यात्रा का शुक्रवार को ओरछा में समापन हुआ। जिसके बाद वह इंदौर के लालबाग स्थित परिसर में शनिवार को युवा सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि AI के बाद HI की जरूरत है।

मीडिया से बातचीत में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि हिंदूत्व से अभियान के लिए हमें 100 करोड़ हिंदुओं में से 1 करोड़ कट्टर हिंदु चाहिए। जो अपनी सांस्कृतिक विरासत को बचाकर रखें। हिंदूत्व की पुनर्स्थापना हो। ये हमारा उद्देश्य है। वहीं मीडिया के हिंदु राष्ट्र की स्थापना वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि जब तक नहीं होगी, तब तक हम घर-घर जाएंगे। AI के बाद HI की जरूरत है।

बंट गए तो हम कम हो गए- पंडित धीरेंद्र शास्त्री


पंडित धीरेंद्र ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत से लोग कहते हैं कि बाबा आप क्या करेंगे। हम कहते हैं कि करके बताएंगे। हमारा उद्देश्य और सपना अलग है। हम मुसलमानों के खिलाफ नहीं हैं। हम केवल हिंदू-हिंदू करते हैं। हम लोग भेदभाव में बंट गए तो कम हो गए।

स्वागत में हुआ हनुमान चालीसा का पाठ


आगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि कल ही हमने यात्रा को विराम किया है। हमारा तन बुढ़ापे का है। लगातार चलने के कारण थकावट थी, लेकिन हमारे इन लोगों ने हमारे प्राण खा लिए। जबरदस्ती पीछे पड़ गए कि आना ही पड़ेगा, इसलिए हम नाराज हैं।


साथ ही उन्होंने कहा कि हमें भारत को भेदभाव मुक्त बनाने के लिए गांव-गांव बैठक करनी होगी। हर हिंदु शनिवार को मंगलवार को मंदिर जाए। हिंदुओं को हिंदु से ही बिजनेस करना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 24 घंटे में से 1 घंटे निकालने की बात कही।

Updated on:
30 Nov 2024 08:45 pm
Published on:
30 Nov 2024 08:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर