इंदौर

एमपी में खत्म होगी बिजली की ट्रिपिंग और कटौती, 25 नए ग्रिडों से होगी सप्लाई

Power supply will be done from 25 new grids in MP मध्यप्रदेश में बिजली ट्रिपिंग और कटौती जैसी तमाम झंझटें खत्म की जा रही हैं।

2 min read
Jan 03, 2025
Power supply will be done from 25 new grids in MP

मध्यप्रदेश में बिजली ट्रिपिंग और कटौती जैसी तमाम झंझटें खत्म की जा रही हैं। इसके लिए प्रदेश के मालवा-निमाड़ इलाके के कई जिलों में 25 नए ग्रिड बनाए जा रहे हैं। रिवेम्प्ड डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के तहत ये नए ग्रिड तैयार किए जाएंगे। इनसे बिजली वितरण भी प्रारंभ हो जाएगा। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने नए ग्रिडों को समय पर तैयार कर लोगों को निर्बाध बिजली प्रदान करने के लिए सख्त आदेश जारी किए हैं।

नए वर्ष 2025 के शुरुआती तीन माहों में पश्चिम मप्र के इंदौर सहित मालवा निमाड़ के कई जिलों में बिजली सप्लाई की समस्याएं खत्म होंगी। यहां 25 नए ग्रिडों को तैयार कर चार्ज करने के आदेश दिए गए हैं। इन ग्रिडों में इंदौर जिले के गंगा डेम और गारी पिपलिया का 33/11 केवी का ग्रिड शामिल हैं।

मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर की प्रबंध निदेशक रजनी सिंह ने बताया कि 2025 में जनवरी से मार्च तक तीन माहों में देवास जिले के शेरगुना और देवला बछाल गांवों में भी नए ग्रिड तैयार हो जाएंगे। इसी तरह अन्य जिलों में भी आरडीएसएस के अंतर्गत नए 5 एमवीए क्षमता के नए ग्रिड तैयार हो जाएंगे। उपभोक्ताओं को जल्द ही इनका फायदा भी मिलने लगेगा।

प्रबंध निदेशक रजनी सिंह के अनुसार इन 25 ग्रिडों के समय पर तैयार कर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मुख्य अभियंता एसएल करवाड़िया, अतिरिक्त मुख्य अभियंता एससी वर्मा रोज समीक्षा कर रहे हैं। वित्तीय वर्ष के समापन यानि मार्च अंत तक इन ग्रिडों को हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा।

नए ग्रिडों को मिलाकर आरडीएसएस के तहत कंपनी के कुल 80 नए ग्रिड हो जाएंगे। आरडीएसएस के तहत दिसंबर अंत तक कई ग्रिड तैयार होकर बिजली आपूर्ति कर रहे हैं। इनमें इंदौर शहर एवं इंदौर ग्रामीण क्षेत्र के ईमलीखेड़ा, बड़िय़ाकीमा बिचौली क्षेत्र, महेश्वर रोड गुलझेरा, राजोदा, सुपर स्पेशलिटी एमवाय के पास, देवास नाका, रसोमा विजय नगर के पास, जीत नगर बिलावली ग्रिड शामिल हैं।

कई इलाकों के 33/11केवी के नए 5 एमवीए क्षमता के ग्रिड तैयार हो चुके हैं। यहां से बिजली सप्लाई भी की जा रही है। आरडीएसएस के इन ग्रिडों से घरेलू के अलावा कृषि, औद्योगिक, व्यावसायिक विद्युत उपभोक्ताओं को भी पहले की तुलना में ज्यादा गुणवत्ता के साथ बिजली मिल रही है।

क्या होता है ग्रिड
पावर ग्रिड को इलेक्ट्रिकल ग्रिड भी कहा जाता है। यह बिजली उत्पन्न करने, संचारित करने और ग्राहकों तक पहुंचाने का नेटवर्क है। पावर ग्रिड में बिजली संयंत्र, सब स्टेशन, ट्रांसफ़ॉर्मर और बिजली लाइनों का वितरण सिस्टम होता है।

Published on:
03 Jan 2025 09:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर