इंदौर

Property Price Hike: इंदौर में अगले हफ्ते से महंगी हो सकती है प्रॉपर्टी, 580 लोकेशन पर बढ़ेंगे दाम

Property Price Hike: इंदौर में पहली बार एक साल में दूसरी बार प्रॉपर्टी की नई गाइड लाइन अगले हफ्ते लागू हो सकती है जिसका सीधा असर 580 लोकेशन पर पड़ेगा..।

less than 1 minute read
Nov 10, 2024

Property Price Hike: इंदौर शहर में पहली बार एक साल में दूसरी बार प्रॉपर्टी की गाइड लाइन बढ़ाई जा सकती है। नई गाइड लाइन शासन को मंजूरी के लिए भेजी गई है और ऐसा अंदेशा है कि अगले हफ्ते इस नई गाइड लाइन को लागू किया जा सकता है। नई गाइड लाइन लागू होने से इंदौर की 580 लोकेशनों पर संपत्ति खरीदना और महंगा हो जाएगा। नई गाइड लाइन में अलग अलग लोकेशन पर 5 से 261 फीसदी तक बढ़ोत्तरी संभव है।

580 लोकेशन पर प्रॉपर्टी होगी महंगी

इंदौर जिले की 580 लोकेशन पर प्रॉपर्टी की गाइडलाइन में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव है। यहां 5 से 261 फीसदी तक कीमत बढ़ाने की तैयारी है। 105 नई कॉलोनियों को भी गाइड लाइन में शामिल किया गया है। बीते महीने कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में हुई जिला मूल्यांकन समिति की बैठक हुई में गाइडलाइन बढ़ाने का प्रस्ताव पास किया गया था और फिर इसे शासन के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है।

इन जगहों पर बढ़ेंगे दाम

जिन लोकेशन पर गाइडलाइन बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव है उनमें अधिकतर बाहरी क्षेत्र की कॉलोनियां हैं इसके साथ ही बायपास, कनाड़िया रोड, सुपर कॉरिडोर और उज्जैन रोड पर कई कॉलोनियां है। स्कीम नंबर 114, 78, रेडीमेट मार्केट, मुरादपुरा सांवेर, गोल्फ ग्रीन कनाड़िया, सोनवाय बिचौली हप्सी, समृद्धि पार्क महालक्ष्मी नगर सेक्टर ए व आर इंदौर, सेरेनेटी प्यूमार्थ सांवेर, कनवासा देपालपुर, द मैनिसयों खजराना, स्टेशन रोड राऊ, आईटी सिटी छोटा बांडगंगा, श्री कृष्णकुंज इंदौर, गांव बिराम-महू आदि शामिल हैं।

Updated on:
10 Nov 2024 08:04 pm
Published on:
10 Nov 2024 08:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर