इंदौर

खुशखबरी: 13 मई को रहेगा सार्वजनिक अवकाश, जारी हो चुका आदेश

लोकसभा चुनाव में 13 मई को एमपी के 8 शहरों में मतदान होना है। सभी मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में वोट डाल सकें इसके लिए छुट्टी की घोषणा की गई है।

less than 1 minute read
May 07, 2024

लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय निर्वाचन आयोग ने आदेश जारी किया है। तीसरे चरण के लिए 13 मई को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। बता दें कि लोकसभा चुनाव में 13 मई को जिले के देवास, उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा में मतदान होना है। सभी मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में वोट डाल सकें इसके लिए 13 मई को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है। सभी मतदाता बूथ पर जाकर मतदान करें। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों, फैक्ट्रियों पर भी यह आदेश लागू रहेगा। बता दें कि शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दिन जिले में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। सभी कार्यालय, दुकान, प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।

इन शहरों में होगी वोटिंग

देवास, उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा

ये रहेगा मतदान का समय

देवास, उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे।

Updated on:
07 May 2024 01:19 pm
Published on:
07 May 2024 01:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर