Raja Raghuvanshi Murder Case Update: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। मेघालय पुलिस एसआईटी की टीम ने राजा रघुवंशी मर्डर केस की जांच पूरी कर ली है। मेघालय पुलिस की एसआईटी ने शिलॉन्ग कोर्ट में 790 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी है।
Raja Raghuvanshi Murder Case Big Update:इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। मेघालय पुलिस एसआईटी की टीम ने राजा रघुवंशी मर्डर केस की जांच पूरी कर ली है। मेघालय पुलिस की एसआईटी ने शिलॉन्ग कोर्ट में 790 पन्नों की चार्जशीट(charge sheet) दाखिल कर दी है। इस चार्टशीट में राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके कथित बॉयफ्रेंड समेत पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। बता दें कि, इस समय राजा की हत्या के आरोप में सोनम, राज समेत पांच आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं।
पूर्वी खासी हिल्स अधीक्षक विवेक सईम के मुताबिक, अतिरिक्त फोरेंसिक रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद राजा हत्याकांड के तीन अन्य सह आरोपियों के खिलाफ एक पूरक चार्जशीट(charge sheet) भी दाखिल की जाएगी। इनमें प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जम्स, इंदौर के जिस इमारत में राजा की हत्या के बाद सोनम छिपी हुई थी, उस मकान का मालिक लोकेंद्र तोमर और सुरक्षा गार्ड बलवीर अहिरवार शामिल हैं। बता दें कि ये तीनों आरोपी फिलहाल जमानत पर हैं।