इंदौर

एमपी के इंदौर में भीषण विस्फोट, तेज धमाकों से दहल उठे लोग, मच गई अफरातफरी

Siddhi Vinayak Oil Mill Indore Massive fire in Siddhi Vinayak Oil Mill in Indore इंदौर Indore में भीषण विस्फोट हुआ। यहां एक​ बिल्डिंग में एक के बाद एक कई धमाके हुए। तेज धमाकों से लोग दहल उठे। दहशत से भरे लोग बाहर निकले तो देखा कि एक बिल्डिंग आग से धधक रही थी। आग में कई परिवार भी फंसे थे। बिल्डिंग में लगी आग से घिरे लोगों को बमुश्किल निकाला गया। इंदौर में यह खौफनाक हादसा देर रात हुआ।

2 min read
Jun 05, 2024
Siddhi Vinayak Oil Mill Indore Massive fire in Siddhi Vinayak Oil Mill in Indore

Siddhi Vinayak Oil Mill Indore Massive fire in Siddhi Vinayak Oil Mill in Indore एमपी की व्यवसायिक राजधानी इंदौर Indore में भीषण विस्फोट हुआ। यहां एक​ बिल्डिंग में एक के बाद एक कई धमाके हुए। तेज धमाकों से लोग दहल उठे। दहशत से भरे लोग बाहर निकले तो देखा कि एक बिल्डिंग आग से धधक रही थी। आग में कई परिवार भी फंसे थे। बिल्डिंग में लगी आग से घिरे लोगों को बमुश्किल निकाला गया। इंदौर में यह खौफनाक हादसा देर रात हुआ।

पुलिस के अनुसार एक ऑयल मिल में भीषण विस्फोट के बाद आग लगी। चितावद पेट्रोल पंप के पास यह घटना हुई। यहां देर रात सिद्धि विनायक ऑयल मिल में आग लग गई। आग लगने के साथ ही तेज धमाके भी हुए। मिल परिसर में रह रहे परिवार आग से घिर गए हालांकि सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि देर रात करीब 3 बजे ऑयल मिल में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद धमाके हुए जिससे लोग भयभीत हो उठे। इलाके में अफरातफरी मच गई। आग में दो परिवारों के सदस्य भी फंस गए जिन्हें गीले कंबल लपेटकर सुरक्षित बाहर निकाला गया।

पुलिस के अनुसार चितावद पेट्रोल पंप के पास की सिद्धि विनायक ऑयल मिल में लगी आग इतनी भीषण थी कि आसपास के दो फ्लैटों तक पहुंच गई। प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार इनमें सो रहे दो परिवारों के सदस्यों को कुछ लोगों ने अपनी जान पर खेलकर निकाला।

आग की लपटें काफी दूर से भी नजर आ रही थीं। आग लगने की सूचना मिलते ही आधा दर्जन दमकलें मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड अधि‍कारियों के अनुसार सुबह तक आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि दोनों फ्लैट में रखा सामान जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि यहां पहले भी आग लगने की घटना हो चुकी है।

Published on:
05 Jun 2024 03:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर