इंदौर

एमपी में चौड़ी होगी दो बड़े शहरों के बीच की सड़क, दो साल में बन जाएगा सिक्स लेन हाईवे

Indore and Ujjain road मध्यप्रदेश के दो बड़े शहरों के बीच आवागमन जल्द ही और आसान हो जाएगा।

less than 1 minute read
Jan 14, 2025
Indore and Ujjain road

मध्यप्रदेश के दो बड़े शहरों के बीच आवागमन जल्द ही और आसान हो जाएगा। यहां की सड़क चौड़ी की जा रही है। 4 लेन सड़क को 6 लेन में तब्दील किया जा रहा है। सड़क चौड़ी करने का यह काम दो साल में पूरा हो जाएगा। यह सिक्स लेन हाईवे इंदौर से उज्जैन के बीच बनेगा जिसका काम इसी माह शुरु होनेवाला है। मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड यानि एमपीआरडीसी द्वारा यह हाईवे बनाया जा रहा है।

इंदौर-उज्जैन सड़क को चार लेने से छह लेन बनाने का काम इंदौर छोर से शुरु होगा। सड़क निर्माण का काम निनोरा टोल टेक्स से प्रारंभ होगा। उज्जैन की ओर से रोड निर्माण बाद में प्रारंभ किया जाएगा।

नया सिक्स लेन इंदौर के अरविंदो अस्पताल से उज्जैन के हरिफाटक तक बनाया जाएगा। इस प्रकार इंदौर उज्जैन सिक्स लेन Indore Ujjain Six Lane Road करीब 45 किमी लंबा होगा। यह प्रोजेक्ट कुल 623 करोड़ का होगा।

उज्जैन में सन 2028 में आयोजित होनेवाले सिंहस्थ को देखते हुए इंदौर-उज्जैन सड़क को चार लेन से छह लेन बनाया जा रहा है। खास बात यह है कि सड़क चौड़ी करने के इस काम में जमीन अधिग्रहण की जरूरत नहीं पड़ रही है।

Published on:
14 Jan 2025 07:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर