इंदौर

थोड़ी देर में शिलांग में होगी Sonam Raghuvanshi, हत्या का हर एक सीन होगा रिक्रिएट

Meghalaya Murder Case: पटना एयरपोर्ट से सोनम को लेकर रवाना हुई मेघालय पुलिस, कोलकाता फ्लाइट से गोवाहाटी होते हुए पहुंचेगी शिलांग, इधर इंदौर में चौथा आरोपी कोर्ट में पेश, राजा की हत्या का हर सीन होगा रिक्रिएट

less than 1 minute read
Jun 10, 2025
Sonam Raghuvanshi on Transit Remand: पटना एयरपोर्ट से रवाना जल्द पहुंचेगी शिलांग. (फोटो: एक्स/सोशल मीडिया)

Meghalaya Murder Case: चार दिन में ही इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी के दिल की धड़कन बन चुकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने ही उसकी सांसें छीन लीं। हत्या के बाद लापता हुई सोनम को यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया और अब तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर है। मेघालय पुलिस उसे लेकर पटना एयरपोर्ट पर पहुंच चुकी है। जल्द ही कोलकाता फ्लाइट से गोवाहाटी होते हुए वह शिलांग पहुंच जाएगी। जहां राजा की हत्या का हर एक सीन होगा रिक्रिएट..

चौथा आरोपी आनंद कुर्मी भी कोर्ट में पेश, सभी 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपियों में सोनम का प्रेमी राज कुशवाहा, आकाश राजपूत, विशाल चौहान को पुलिस ने सोमवार 9 जून को मजिस्ट्रेट शशांक सिंह के सामने पेश किया। वहीं मंगलवार 10 जून को चौथे आरोपी को भी कोर्ट में पेश किया गया।

बता दें आरोपियों को कोर्ट मेें पेश करने के दौरान इंदौर क्राइम ब्रांच के साथ मेघालय पुलिस भी मजिस्ट्रेट के रेसिडेंसी स्थित बंगले पर पहुंची थी। मजिस्ट्रेट शशांक सिंह ने सभी आरोपियों को मेघालय पुलिस के हवाले करते हुए 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया है। सभी आरोपियों को लेकर शिलांग पुलिस रवाना हो चुकी है।


Updated on:
10 Jun 2025 02:52 pm
Published on:
10 Jun 2025 12:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर