इंदौर

बहन से अब कोई रिश्ता नहीं, मांगी मौत की सजा, राजा की मां के गले मिलकर फूट फूट कर रोया सोनम रघुवंशी का भाई

Sonam Raghuvanshi Brother Govind News- भाई गोविंद रघुवंशी राजा के घर पहुंचा। उन्होंने राजा की मां उमा का ढाढस बंधाने की कोशिश की। राजा की मां बिलख उठीं तो उनके गले लगकर गोविंद रघुवंशी भी खूब रोया।

2 min read
Jun 11, 2025
Sonam Raghuvanshi's brother News- Image ANI

Sonam Raghuvanshi Brother Govind News - इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में ​गिरफ़्तार उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी को बुधवार को शिलांग में कोर्ट में पेश किया जा रहा है। इस बीच उसका भाई गोविंद रघुवंशी राजा के घर पहुंचा। उन्होंने राजा की मां उमा को ढाढस बंधाने की कोशिश की। राजा की मां बिलख उठीं तो उनके गले लगकर गोविंद रघुवंशी भी खूब रोया। बाद में मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने बहन को सजा ए मौत दिलाने की बात भी कही।

मीडिया से बातचीत में गोविंद रघुवंशी ने कहा ​बहन की करतूत पर मैंने परिवार की ओर से माफी मांगी हालांकि इससे कुछ नहीं होगा, इस घर ने अपना बेटा खोया है। मैं इस दर्द को समझ सकता हूं। अब बहन से कोई रिश्ता नहीं है, मैं खुद उसके खिलाफ पेशी पर जाउंगा, उसे सजा दिलाउंगा।

गोविंद रघुवंशी ने यह भी कहा कि राज कुशवाहा सोनम को हमेशा दीदी बोलता था। उसने मेरे साथ बैठकर सोनम से राखी भी बंधवाई है। जितेंद्र रघुवंशी के बारे में उन्होंने बताया कि वह मेरी मौसी का बेटा है लेकिन उसका हवाला से कोई लेना–देना नहीं है।

इससे पहले राजा रघुवंशी की मां उमा से गोविंद ने मुलाकात की। दोनों एक दूसरे के गले मिलकर रोए। गोविंद को राजा की मां ने गले से लगा लिया और बिलख उठीं तो वह भी फफक फफककर रोने लगा। राजा की मां उमा ने कहा कि हमें लगा ही नहीं कि वो इतना बड़ा कदम उठा लेगी। उसके मन में कुछ था तो बता देती भैया…ऐसा मालूम होता तो हम शादी क्यों करते… इसपर गोविंद ने उत्तर दिया कि उसने गलती की है। उसे मौत की सजा मिलनी चाहिए। गोविंद ने कहा 'मम्मीजी आपको कुछ नहीं करना। मैं खुद उसकी पेशी पर जाऊंगा।'

गोविंद हमारे परिवार के साथ खड़ा

राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने कहा है कि सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद अब हमारे परिवार के साथ खड़ा है। उसको बहन की गलती समझ आ चुकी है। गोविंद ने यह भी कहा है कि सोनम को मौत की सजा होनी चाहिए।

गोविंद रघुवंशी ने मीडिया से कहा कि सोनम ने अब हत्या करना कबूल भी कर लिया है। जो सबूत मिले हैं, मुझे शत प्रतिशत यकीन है कि उसी ने ये काम किया है। सभी आरोपी राज कुशवाह से जुड़े हैं, इसलिए मुझे कन्फर्म है। मैंने राजा के परिवार से माफी तो मांगी है लेकिन इस परिवार ने अपना बेटा खोया है। अब मैं इस परिवार का हिस्सा हूं। बहन से रिश्ता तोड़ दिया है, उसके खिलाफ हूं क्योंकि राजा मेरा बहुत प्रिय था।

Updated on:
11 Jun 2025 04:04 pm
Published on:
11 Jun 2025 02:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर