soanam raghuwanshi case: पति राजा रघुवंशी की हत्या के बाद एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, जिसके मुताबिक सोनम एक बड़ी प्लानिंग पर काम कर रही थी, इसे पूरा करने के लिए उसने कई दिन इंटरनेट पर सर्चिंग की, लेकिन कथित प्रेमी राज कुशवाहा की गिऱफ्तारी के बाद उसकी ये प्लानिंग धरी रह गई...
Sonam Raghuwanshi Case: मेघालय मर्डर केस में अब एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया है कि राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम रघुवंशी नेपाल भागने की फिराक में थी, इसके लिए सोनम कई दिन तक इंटरनेट पर रूट सर्चिंग करती रही। लेकिन इससे पहले कि वह इस प्लानिंग में कामयाब होती, उसका कथित प्रेमी राज कुशवाहा गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके वीडियो कॉल से सोनम टूट गई।
पति की सनसनीखेज हत्या में गिरफ्तार की गई पत्नी सोनम रघुवंशी इतनी शातिर होगी किसी ने सोचा भी नहीं था। हत्या के बाद वह खुद को बचाने के लिए नेपाल भागने की प्लानिंग कर रही थी। लेकिन इंटरनेट पर ही रूट खोजती रह गई। राज कुशवाहा की गिरफ्तारी के बाद उसकी सारी प्लानिंग धरी की धरी रह गई।
बता दें कि हाल ही में सामने आया मेघालय मर्डर केस देशभर में चर्चा में है। इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी की केवल निजी स्वार्थों के लिए हत्या कर दी गई। पत्नी सोनम ने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर बेरहमी से हत्या करवाई। जिसका मास्टर माइंड राज कुशवाह ही था। मामला फिलहाल जांच में है। एसआईटी हर दिन नए खुलासे कर रही है।