T20 World Cup Final: शादी रोककर दूल्हा दुल्हन, बाराती-घराती सभी मोबाइल पर मैच देखने लगे और इंडिया के जीतते ही भांगड़ा शुरू हो गया...
T20 World Cup Final: क्रिकेट के प्रति लोगों की दीवानगी की कई तस्वीरें आपने पहले भी देखी होंगी लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल के दौरान इंदौर में जैसी दीवानगी दिखाई दी वैसे शायद ही पहले कभी नजर आई हो। यहां जब वर्ल्ड कप फाइनल का मुकाबला अपने चरम रोमांच पर था तब दूल्हा-दुल्हन ने अपनी शादी तक कुछ देर के लिए रुकवा दी और मोबाइल पर मैच देखने लगे। इसके बाद जब टीम इंडिया ने जीत दर्ज की तो शादी में मौजूद हर शख्स झूम उठा।
देखें वीडियो-
शनिवार रात को एक तरफ जब बाराबडोस में टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका के साथ मुकाबला कर रही थी तभी इंदौर में एक दूल्हा और दुल्हन अपनी जिंदगी की नई शुरूआत करने जा रहे थे। लेकिन इसे क्रिकेट की दीवानगी नहीं तो और क्या कहेंगे कि जब मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंचा तो दूल्हा-दुल्हन ने कुछ देर के लिए अपनी शादी ही रोक दी। दुल्हा-दुल्हन, बाराती-घराती सभी मोबाइल पर मैच देखने लगे और फिर जैसे ही टीम इंडिया ने जीत दर्ज की तो शादी की खुशियां दोगुनी हो उठीं। हर कोई खुशी से झूम उठा और भांगड़ा करना शुरु कर दिया।
वेस्टइंडीज के बारबाडोस में टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की अगुवाई में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर आखिरकार वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने आखिरकार 13 साल बाद वर्ल्ड कप ट्रॉफी का सूखा खत्म कर दिया। टीम इंडिया की जीत पर क्रिकेट फैन्स जमकर झूमे और बाराबडोस से लेकर इंडिया तक हर जगह भारतवासी तिरंगा हाथों में लिए झूमता नजर आया।