MP Weather Update : मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार ट्रफ लाइन धीरे-धीरे आगे बढ़ती नजर आ रही है। जिससे मौसम बदल रहा है....
MP Weather Update: मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के 6 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबकि कई जिलों में हल्की बारिश होने का अनुमान है। प्रदेश के बालाघाट, छतरपुर, अनूपपुर, पन्ना, सतना और डिंडौरी में भारी बारिश होने के आसार हैं।
बारिश से इन दिनों नदी-नाले उफान पर चल रहे हैं। पुलिस और प्रशासन लोगों को पुल-पुलिया और रपटों को पार नहीं करने की अपील कर रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि सितंबर फिर से भारी बारिश का दौर एक्टिव होगा।
इंदौर में अधिकतम तापमान 26.38 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 22.57 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। दिन भर में औसतन पारा 28.3 डिग्री सेल्सियस तक बना रहने की संभावना जताई जा रही है
मध्य प्रदेश में जून, जुलाई और अगस्त में अच्छी बारिश दर्ज की गई। अब सितंबर भी जमकर बरस रहा है। इससे कई जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है।
सबसे ज्यादा पानी मंडला में 47.19 इंच गिर चुका है। सिवनी में 46 इंच से ज्यादा बारिश हुई है। सबसे अधिक बारिश वाले टॉप-10 जिलों में मंडला के साथ सिवनी, छिंदवाड़ा, श्योपुर, डिंडौरी, सीधी, भोपाल, नर्मदापुरम, रायसेन और सागर शामिल हैं। इधर प्रदेश बांधों में जलस्तर बढ़ा है।