जबलपुर

Accident : स्कूटर सवार युवती को बस ने कुचला, मौके पर मौत

Accident : शहर के गोरा बाजार थाना क्षेत्र में बिलहरी टाउनशिप के पास मंगलवार सुबह स्कूटर सवार एक युवती को यात्री बस ने कुचल दिया।

less than 1 minute read
Dec 04, 2024
Accident

Accident : शहर के गोरा बाजार थाना क्षेत्र में बिलहरी टाउनशिप के पास मंगलवार सुबह स्कूटर सवार एक युवती को यात्री बस ने कुचल दिया। युवती की मौके पर ही मौत हो गई। चालक बस छोड़कर भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

पुलिस के मुताबिक सुबह दस बजे बिलहरी निवासी ज्योतिश्वरी पासी स्कूटर से एकता मार्केट के पास स्थित जिम जा रही थी। तभी पीछे से आ रही बस ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से युवती सिर के बल सड़क पर जा गिरी। उसकी स्कूटर बस में फंस गई। युवती के सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस की टक्कर से युवती सिर के बल सड़क पर गिरी थी। अधिक रक्तस्त्राव से युवती की मौत हो गई।

Accident : जिम में ट्रेनर थी ज्योतिश्वरी

पुलिस ने परिजन से पूछताछ के आधार पर बताया कि वह एकता मार्केट के पास जिम में महिलाओं को ट्रेनिंग देती थी। वह रोजाना की तरह जिम जा रही थी।

Accident : दुर्घटना के बाद लगा जाम

दुर्घटना के बाद मौके पर दो घंटे जाम लगा रहा है। इसमें वाहन फंस गए। पुलिस ने जैसे-तैसे जाम खुलवाया था। बिलहरी के लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर वाहनों की रतार पर कोई काबू नहीं है। मंडला की ओर आने-जाने वाली बसों से दुर्घटना का खतरा बना रहता है।

Also Read
View All

अगली खबर