जबलपुर

AI Robot : इंजीनियरिंग छात्रों का कमाल, बना दिया एआई डिजिटल ब्रेन रोबोजेक, हो रही खूब चर्चा

AI Robot : जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज (जेइसी) के बीटेक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने ऐसा डिजिटल ब्रेन रोबोजेक (रोबोट) तैयार किया है,

2 min read
Feb 01, 2025

AI Robot : जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज (जेइसी) के बीटेक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने ऐसा डिजिटल ब्रेन रोबोजेक (रोबोट) तैयार किया है, जो टेक्स्ट और वॉयस दोनों माध्यम में कार्य करने और सवालों के जवाब देने में सक्षम है। छात्रों को यह सफलता एक साल की रिसर्च के बाद मिली है।

AI Robot : और बेहतर बनाने में जुटे छात्र

जेइसी की एआइ रिसर्च टीम के बीटेक अंतिम वर्ष के छात्र देवर्षि दीक्षित और संस्कृति जैन रोबोट को और अधिक सटीक और तेज बनाने पर काम कर रहे हैं। इसके लिए एआइ एल्गोरिथ्म और कोडिंग में सुधार कर रहे हैं, जिससे इसके जवाब देने की गति और बढ़ाई जा सके। रोबोट में बातचीत के दौरान लगने वाले समय का मूल्यांकन भी किया जा रहा है, ताकि उसे और अधिक कुशल बनाया जा सके।

कन्वर्सेशनल डिजिटल ब्रेन आधारित एआइ रोबोट की खासियत इसकी ब्रेन प्रोग्रामिंग है। जिसके चलते यह टेक्स्ट और वॉयस दोनों माध्यमों में काम करने में सक्षम है। बताया गया कि इसकी प्रोग्रामिंग इस प्रकार की गई है कि रोबोट आसानी से सवालों को समझकर जवाब देता है।

AI Robot : जारी है तकनीकी परीक्षण

छात्रों ने बताया कि लैपटॉप आधारित प्रारूप में इसका परीक्षण किया जा रहा है। इसके साथ ही सवालों के जवाब देने की प्रक्रिया और रिस्पॉन्स टाइम पर भी परीक्षण किया जा रहा है। रिसर्च टीम के छात्रों ने बताया कि एआइ रोबोट में फिलहाल अंग्रेजी का उपयोग किया गया है। भविष्य में इसे अन्य भाषाओं में भी संवाद करने की क्षमता प्रदान की जाएगी।

AI Robot : ब्रेन प्रोग्रामिंग पर आधारित यह रोबोट सवाल पूछने और जवाब देने में सक्षम है। छात्रों ने इसे नए रूप में विकसित किया है। यह भविष्य में तकनीकी क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो सकता है। इस पर लगातार प्रयोग किया जा रहा है।

  • डॉ. आज्ञा मिश्रा, एचओडी, एआइ एंड डीएस जेइसी
Also Read
View All

अगली खबर