30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में रेलवे अधिकारी की महिला कर्मचारी ने की शिकायत, ‘अश्लील मैसेज भेजता है, केबिन में बुलाता है’

mp news: महिला कर्मचारी ने WCR की जीएम से की अधिकारी की शिकायत, मैकेनिकल विभाग में पदस्थ सीआरएससी (चीफ रोलिंग स्टाफ इंजीनियर) पर लगे गंभीर आरोप।

less than 1 minute read
Google source verification
JABALPUR

wcr woman employee harassment allegations against officer (DEMO PIC)

mp news: मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक महिला कर्मचारी के द्वारा जबलपुर जोन के मैकेनिकल विभाग के चीफ रोलिंग स्टाफ इंजीनियर पर गंभीर आरोप लगाए जाने और शिकायत करने के बाद माहौल गर्माया हुआ है। इस मामले के सामने आने पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) में हड़कंप मच गया है। WCRMS के कार्यकर्ता भी खुलकर सामने आ गए हैं और उन्होंने अधिकारी को जोन से हटाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया और अधिकारी को जोन से बाहर ट्रांसफर किए जाने की मांग की है।

महिला कर्मचारी के गंभीर आरोप

आरोप लगाने वाली महिला कर्मचारी मैकेनिकल विभाग में जूनियर इंजीनियर है। उसका आरोप है कि सीआरएससी (चीफ रोलिंग स्टाफ इंजीनियर) अमितोज वल्लभ कई दिनों से उसे परेशान कर रहे हैं। महिला कर्मचारी के मुताबिक अमितोज वल्लभ उसे न सिर्फ अश्लील मैसेज करते हैं बल्कि बिना किसी काम के केबिन में बुलाते हैं। शुरुआत में तो उसने अमितोज वल्लभ के मैसेजेस को इग्नोर किा लेकिन इससे उनकी हिम्मत बढ़ गई। अब परेशान होकर महिला कर्मचारी ने शिकायत WCR की जनरल मैनेजर शोभना बंदोपाध्याय से की है।

जांच कमेटी का गठन

महिला कर्मचारी की शिकायत को जीएम शोभना बंदोपाध्याय ने गंभीरता से लिया है और एक 5 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है। कमेटी जल्द ही जांच कर रिपोर्ट देगी। इधर इस मामले के सामने आने के बाद WCRMS की महिला विंग ने शुक्रवार को जोन ऑफिस में प्रदर्शन किया। महिला विंग की मांग है कि महिला कर्मचारी के साथ ऐसी हरकत करने वाले अधिकारी को पश्चिम मध्य रेल जोन से हटाकर दूसरी जगह ट्रांसफर किया जाए।