Aniruddhacharya Ji Maharaj: मध्यप्रदेश के कथावाचकों का डंका दुनिया में बज रहा है। फिर चाहे पंडित धीरेंद्र शास्त्री हो या पंडित प्रदीप मिश्रा। एमपी के ही एक कथावाचक इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। आइए जानते हैं....
Aniruddhacharya Ji Maharaj: इन दिनों इंस्टाग्राम पर जमकर एक कथावाचक जमकर वायरल हो रहे हैं। लोग इनके प्रवचनों की क्लिप काटकर कई मीम्स भी बना रहे हैं। जैसे ही इंस्टग्राम ओपन करो वैसे ही इनकी रील्स आंखों के सामने आ जाती है। जिसमें ये कई मजेदार बातें करते नजर आ जाते हैं। इनकी पॉपुलरिटी का इन दिनों कोई जवाब नहीं है। जहां देखे इनके नाम के ही चर्चे हैं। मध्यप्रदेश में दो कथावाचक पहले से ही प्रसिद्ध हैं। उनमें से एक पंडित धीरेंद्र शास्त्री और पंडित प्रदीप मिश्रा हैं। वहीं इस कथावाचक की एंट्री लेते ही प्रदेश में अब तीन कथावाचक हो गए। जो कि पूरे दुनिया में फेमस हो रहे हैं। तो आइए जानते हैं…कौन हैं ये प्रसिद्ध कथावाचक
मध्यप्रदेश के जबलपुर के रिंवझा ग्राम से आने वाले अनिरुद्धाचार्य जी महाराज इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहे हैं। आए दिनों उनकी कोई न रील सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। अनिरुद्धाचार्य महाराज का जन्म 27 सितंबर 1989 को हुआ था। वह साल में 2006 में वह पढ़ने के लिए वृंदावन आ गए थे। उनकी रूचि शुरुआत से अध्यात्म में थी। वह अलग-अलग धार्मिक ग्रंथों का भी अध्यन कर चुके हैं।
इन दिनों सोशल मीडिया पर अनिरुद्धाचार्य महाराज वायरल कंटेट पर के तौर पर देखे जा रहे है। उनके वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। उनके दो वीडियो इंस्टग्राम पर जमकर वायरल हुए थे। एक बिस्किट को 'विष की किट' बताने वाला वीडियो था। दूसरा कोई हमसे… प्यार क्यों करेगा। इन वीडियोज के वायरल होने के बाद अनिरुद्धाचार्य महाराज सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं।