जबलपुर

10 तहसीलदारों को कलेक्टर का नोटिस, वेतनवृद्धि रोकने की चेतावनी

MP News : तहसीलों में लक्ष्य के अनुरूप वसूली नहीं हुई है। इसे लापरवाही मानते हुए जिले की 10 तहसीलों के तहसीलदारों को नोटिस भेजा गया है। इसका जवाब 24 घंटे के भीतर देना होगा।

2 min read
Mar 04, 2025
Collector issues notice to 10 tehsildars

MP News : तहसीलों में लक्ष्य के अनुरूप वसूली नहीं हुई है। इसे लापरवाही मानते हुए जबलपुर जिले की 10 तहसीलों(Tahsildar) के तहसीलदारों को नोटिस भेजा गया है। इसका जवाब 24 घंटे के भीतर देना होगा। तय समय और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर दो-दो वेतन वृद्धि रोकने की चेतावनी दी गई है।

कलेक्टर दीपक सक्सेना(Collector Deepak Saxena) ने नोटिस में कहा है कि लगातार समीक्षा के बावजूद वित्तीय वर्ष 2024-25 के लक्ष्य के मुताबिक राजस्व वसूली नहीं किया जाना तहसीलदारों की लापरवाही और आदेशों का उल्लंघन है। नोटिस में तहसीलदारों से कहा गया है कि इस कृत्य के लिए क्यों न उनके विरूद्ध मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के प्रावधानों के तहत आगामी दो वेतन वृद्धि रोक दी जाए?

इन तहसीलदारों को दिया नोटिस

तहलीलदार जबलपुर ग्रामीण नीलिमा राजलवाल, तहसीलदार आधारताल जानकी उइके, प्रभारी तहसीलदार रांझी राजीव मिश्रा, प्रभारी तहसीलदार गोरखपुर भरत कुमार सोनी, प्रभारी तहसीलदार सिहोरा शशांक दुबे, तहसीलदार मझौली वीर बहादुर सिंह, प्रभारी तहसीलदार शहपुरा रविन्द्र कुमार पटेल, तहसीलदार पाटन दिलीप हनवत, तहसीलदार पनागर विकास चंद्र जैन और प्रभारी तहसीलदार कुंडम दीपक पटेल को नोटिस भेजा गया है।

MP NEWS

एक सचिव निलम्बित, दूसरे का कटेगा वेतन

शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने तथा उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने पर जनपद पंचायत शहपुरा की ग्राम पंचायत भमकी के सचिव गनेश पटेल को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। यह कार्रवाई जनपद पंचायत शहपुरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर की गई है। निलम्बित पंचायत सचिव के विरुद्ध कर्त्तव्य से लगातार अनुपस्थित रहने तथा बार-बार बताने के वाबजूद बैठकों से गैर हाजिर रहने की शिकायतें मिल रही थीं।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक गहलोत ने दूसरी कार्यवाही में शहपुरा जनपद पंचायत की ही ग्राम पंचायत कुशली के सचिव राकेश यादव का एक दिन का वेतन काटने के आदेश जारी किया है। कुशली के सचिव 28 फरवरी को आयोजित समीक्षा बैठक से बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित थे।

Published on:
04 Mar 2025 10:29 am
Also Read
View All

अगली खबर