जबलपुर

कोरोना वायरस से मरीं सैकड़ों मुर्गियां इसलिए गांव में फेंक गए, अफवाह से पूरे गांव में दहशत: देखें वीडियो

कोरोना वायरस से मरीं सैकड़ों मुर्गियां इसलिए गांव में फेंक गए, अफवाह से पूरे गांव में दहशत: देखें वीडियो

less than 1 minute read
Mar 16, 2020
poultry

जबलपुर। अरे ये मुर्गियां कोरोना से मरी हैं, इसलिए गांव में फेंक गए हैं फार्म वाले। अरे इनमें कोरोना के कीड़े भी लगे हैं देखो, बचकर रहना नहीं तो पूरे गांव में ये फैल जाएगा। कुछ ऐसी ही बातें जिला मंडला सीमा से लगे ग्राम बरहा में आज सुबह से हो रही हैं। दरअसल, 50 से 60 मरी मुर्गियां किसी पोल्ट्री फार्म वाले ने इस गांव में फेंक दी हैं। जिसके बाद सरपंच पति ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कुछ मुर्गिंयों में कीड़े भी लगे थे, जिससे कोरोना वायरस फैलने की अफवाह पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। हालांकि पुलिस ने इस बात से साफ इंकार कर दिया है। पुलिस आसपास के पोल्ट्री फार्म संचालकों से बात कर मरी मुर्गिंया फेंकने वालों की तलाश कर रही है।

Updated on:
16 Mar 2020 03:31 pm
Published on:
16 Mar 2020 03:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर