Cyber Alert : पत्रिका रक्षा कवच कार्यक्रम- सीएम राइज स्कूल रांझी में छात्रों को समझाए साइबर ठगी से बचने के उपाय स्टडी कंटेंट के लिए चुनें भरोसेमंद साइट, फोन से हटाएं एपीके फाइल
Cyber Alert : पत्रिका रक्षा कवच कार्यक्रम- सीएम राइज स्कूल रांझी में छात्रों को समझाए साइबर ठगी से बचने के उपाय
स्टडी कंटेंट के लिए चुनें भरोसेमंद साइट, फोन से हटाएं एपीके फाइल
Cyber Alert : शहर के कई स्टूडेंट्स ऑनलाइन स्टडी प्लेटफॉर्म चुनना पसंद करते हैं। न्यू सर्चिंग और ऐप डाउनलोड करने के चक्कर में कई बार वे साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं। इसके लिए जरूरी है कि भरोसेमंद साइट्स के जरिए भी स्टडी कंटेंट लिया जाए। इसमें सतर्कता रखें। यह बात वक्ताओं ने पत्रिका रक्षा कवच कार्यक्रम से जुड़कर सीएम राइज स्कूल रांझी में कही। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को साइबर सिक्योरिटी से जुड़े अपराध, बचाव और अन्य जानकारी दी गई।
सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर फोन मिररिंग के माध्यम से भी धोखाधड़ी की जा रही है। किसी भी अंजान लिंक और ऐप को डाउनलोड न करें। इसके लिए पुलिस और साइबर सेल ने एडवाइजरी भी जारी की है। साइबर ठग लोगों को वॉट्सऐप और मैसेंजर में लिंक भेजते हैं। इससे मोबाइल की मिररिंग हो जाती है। कार्यक्रम के दौरान प्रो. अरुण शुक्ला, संस्था प्राचार्य जीपी भारिया का सहयोग रहा।
कार्यक्रम में एक्सपर्ट डॉ. शिवचंद्र वल्के ने कहा कि नेटवर्किंग साइट्स पर चलने वाले विभिन्न कपनियों के विज्ञापनों से प्रभावित होकर स्टूडेंट्स इनके चुंगल में आ जाते हैं। लिंक पर क्लिक करते ही एपीके फाइल डाउनलोड हो जाती है। यह आपका डेटा स्टोर करती रहती है। इससे मोबाइल की कमांड लिंक भेजने वाले को भी मिल जाती है। वह बैंक अकाउंट्स खाली कर सकते हैं।