जबलपुर

Death Gift : Birthday में दिया मौत का तोहफा, पार्टी में सबके सामने मारी गोली

Death Gift : Birthday यह सनसनीखेज वारदात हनुमानताल के आजाद नगर मोहरिया इलाके में हुई। मामले में पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

3 min read
Jan 03, 2025
Death Gift : Birthday

Death Gift : एक युवक ने एक बदमाश को अपने जन्मदिन के बाद मौत के घाट उतारने की धमकी दी। लेकिन बदमाश बुधवार रात साथी के साथ युवक के घर पहुंचा और गोली मारकर उसे ही मौत के घाट उतार दिया। यह सनसनीखेज वारदात हनुमानताल के आजाद नगर मोहरिया इलाके में हुई। मामले में पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Death Gift : गवाही बदलने की दे रहा था धमकी

पुलिस ने बताया कि मोहरिया निवासी समीर मंसूरी (27) का एक जनवरी को समीर का जन्मदिन था। पैर में चोट होने के कारण घर पर ही उसने पार्टी रखी थी, जिसमें शामिल होने के लिए करीबी दोस्त आए थे। रेकॉर्ड बजते गानों के बीच जब केक कट रहा था, उसी दौरान रंजिश रखने वाले सैफू चंगेज और आरिफ उसके घर पहुंच गए। दोनों समीर को धमकाते हुए पत्नी और दोस्तों के सामने ही सीने और पेट में गोली दाग दी। जैसे ही वह जमीन पर गिरा फायरिंग करते हुए आरोपी भाग निकले। दोस्त और पड़ोस के लोग समीर को अस्पताल लेकर गए जहां उसकी मौत हो गई।

Death Gift : गवाही बदलने का दबाव

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हनुमानताल थाना प्रभारी धीरज राज ने बताया कि पूछताछ में सैफू ने बताया कि समीर ने एक वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें वह गवाह है। समीर उस पर लगातार गवाही बदलने का दबाव बना रहा था। समीर ने धमकी दी थी कि वह अपने जन्मदिन के बाद किसी न किसी तरीके से उसकी हत्या करवा देगा। इसी के चलते उसने साथी के साथ मिलकर समीर की हत्या कर दी।

Death Gift

Death Gift : परिजन बोले-धमकी दे रहा था

इधर समीर के परिजनों का कहना है कि आरोपी सैफू उसे लगातार धमका रहा था। सैफू ने समीर को जन्मदिन के दिन उसकी हत्या करने की धमकी दी थी।

Death Gift : बदला लेने की वारदातें बढ़ीं

शहर में बदला लेने की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। हर दिन किसी न किसी कोने में खून बह रहा है, लेकिन इन घटनाओं को रोकने में पुलिस नाकाम है। इस हत्याकांड के बाद विवाद बढऩे की आशंका जताई जा रही है। बताया गया है कि समीर फर्नीचर का काम करता था और उसके साथियों की लम्बी सूची है। पार्टी के समय भी सतीश गर्ग और मेहताब खान मौजूद रहे। हालांकि पुलिस का दावा है कि अपराधियों रिकॉर्ड भी देखा जा रहा है और बाउंड ओवर करने के लिए अभियान शुरू किया जाएगा।

Also Read
View All

अगली खबर