जबलपुर

एमपी के जबलपुर में अस्पताल में लगी आग, मच गई अफरातफरी

Jabalpur fire- प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एसी में धुआं उठा और जोरों की आवाज के साथ आग लग गई।

less than 1 minute read
Apr 08, 2025
Fire broke out in a hospital in Jabalpur

Jabalpur fire - नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मनोचिकित्सा विभाग में मंगलवार को दोपहर में आग लग गई। उस वक्त विभाग अध्यक्ष डॉ ओपी रायचंदानी मरीजों की जांच कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एसी में धुआं उठा और जोरों की आवाज के साथ आग लग गई। इस दौरान वहां मौजूद चिकित्सक और मरीज बाहर की ओर भागे। आग तेजी से फैली और फर्नीचर जल गए। हर तरफ धुआं फैल गया।

मेडिकल अस्पताल के सुरक्षाकर्मी अग्निशामक लेकर आग बुझाने पहुंचे। नगर निगम के दमकल विभाग को भी सूचना दी गई। दोपहर 12.15 बजे मिली सूचना पर नगरनिगम का अमला मौके पर पहुंचा। जिस कमरे में आग लगी थी वहां पानी की बौछार शुरू की गई। लगभग 15 मिनट की मशक्कत के बाद नगर निगम के फायर फाइटर ने आग पर काबू पा लिया।

आग से फर्नीचर व कुछ स्टेशनरी जल गई। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

Published on:
08 Apr 2025 02:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर