जबलपुर

मशीनगन के वार को भी झेलेगा ये लाइट बुलटप्रूफ वाहन, सेना के साथ ही नागरिक भी ले सकेंगे ‘सुरक्षा कवच’

VFJ light bulletproof vehicle: अच्छी खबर, सुरक्षा बलों की राह आसान करेगा वीएफजे का नया वाहन, प्रोटोटाइप तैयार, नागरिकों को भी मिलेगा ऑफर

2 min read
Jan 27, 2025

VFJ light bulletproof vehicle: ज्ञानी रजक. निजी सुरक्षा में बड़ा खर्च उठाने वाली प्रमुख हस्तियों के साथ ही सुरक्षा को लेकर चिंतित रहने वाले नागरिकों के लिए अच्छी खबर है। वीकल फैक्ट्री जबलपुर (वीएफजे) ऐसा लाइट बुलेट प्रूफ वाहन तैयार किया जा रहा है, जो सेना के साथ सिविलियन के लिए भी उपलब्ध होगा। यह वाहन इतना सुरक्षित रहेगा कि मीडियम मशीनगन और ऑटोमेटिक राइफल के गोलियों की बौछार भी झेल जाएगा। साथ ही वाहन में सवार लोग सुरक्षित तरीके से भीतर से फायरिंग कर दुश्मन को भगा सकेंगे।

वीएफजे ने वाहन का प्रोटोटाइप तैयार कर लिया है और जल्दी ही ट्रायल की तैयारी है। इसके परीक्षण और प्रदर्शन के बाद निर्माण व उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा। लाइट बुलेट प्रूफ इस वाहन की बॉडी से लेकर शीशे तक पूरी तरह से सुरक्षित होंगे। जिन्हें हमलावर की गोलियां भेद नहीं पाएंगी। एसयूवी वाहन की तर्ज पर मोटे टायर वाले इस वाहन में एक साथ पांच लोग यात्रा कर सकेंगे और पूरा वाहन सुरक्षित होने से किसी भी सवार को समस्या नहीं होगी।

जीप के आकार का होगा वाहन

जानकारी के अनुसार वाहन का डिजाइन जीप के आकार में किया गया है। मोटे टायर और चौड़े पहिए की वजह से यह पथरीली और उबड-खाबड़ रास्तों को आसानी से पार कर सकेगा। नदी-नाले की बाधा भी रास्ता नहीं रोक सकेगी। इसमें शक्तिशाली आर्मर्ड प्लेट के साथ ही बुलेटप्रूफ ग्लास लगाए गए हैं।

अशांत व असुरक्षित क्षेत्रों का रखा ध्यान

अभी जो बुलेट प्रूफ और माइन प्रोटेक्टिड वीकल बनते हैं, उनका आकार बड़ा होता है। सैन्य अधिकारियों को गश्त व आतंकवाद प्रभावित दुर्गम क्षेत्र में लाइट बुलेट प्रूफ वीकल की जरूरत महसूस की जा रही थी। वीएफजे का नया फोर बाइ फोर वीकल इस जरुरत को पूरा करेगा।


यह खासियत

  • शक्तिशाली आर्मर्ड प्लेट से लैस है वाहन।
  • बुलेटप्रूफ ग्लास का इस्तेमाल।
  • 7.67 एमएम के कारतूस का असर नहीं।
  • हैवी इंजन और मोटे टायर का इस्तेमाल।
  • 10 मीटर पर गोलीबारी का भी असर नहीं।

सिविलियन को दिया जाएगा ऑफर

लाइट बुलेट प्रूफ वीकल का प्रोटोटाइप तैयार कर लिया गया है। जल्द ही इसका परीक्षण किया जाएगा। सफलता के बाद सेना के साथ ही सिविलियन को इसका ऑफर दिया जाएगा। भविष्य में इसे एक्सपोर्ट करने की योजना है।

-विपुल वाजपेयी, जनसंपर्क अधिकारी, वीएफजे

Updated on:
27 Jan 2025 09:24 am
Published on:
27 Jan 2025 09:21 am
Also Read
View All

अगली खबर