प्राचार्य पर आरोप है कि शिक्षिका को परेशान करते हुए जबरन शराब और सिगरेट पिलाई और उत्पीड़न करते हुए गलत तरीके से छुआ।
harassment : शिक्षिका का उत्पीड़न करने के आरोप में क्राइस्ट चर्च स्कूल सालीवाड़ा के प्राचार्य क्षितिज जैकब के खिलाफ खमरिया थाने में रविवार को एफआइआर दर्ज की गई है। प्राचार्य पर आरोप है कि शिक्षिका को परेशान करते हुए जबरन शराब और सिगरेट पिलाई और उत्पीड़न करते हुए गलत तरीके से छुआ। महिला ने मनमानी का विरोध किया तो आरोप लगाकर घुटने के बल बैठकर माफी मांगने मजबूर किया।
थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में आरोप लगाया कि जैकब 2023 से उन्हें परेशान कर रहे थे। कभी केबिन में बुलाकर फब्तियां कसता तो कभी घूमने चलने के लिए दबाव बनाता था। ड्राइव के बहाने उसे वह डुमना नेचर पार्क रोड लेकर गया और जबरन शराब पिलाई। अश्लील हरकत करने लगा। विरोध करने पर यह कहते हुए घर पर छोड़ गया कि परिवार से घटना के बारे में नहीं बताए वरना पिता और भाई के साथ गलत हो सकता है।
महिला शिक्षक का आरोप है कि अवैध फीस वसूली और किताबों की फिक्सिंग में प्राचार्य क्षितिज जब जेल चला गया तो उसे स्टाफ ने परेशान करना शुरू कर दिया। प्रभारी प्राचार्य ने उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया, जिसका जवाब देने की बजाय उसने नौकरी छोड़ दी। जैकब ने जेल से छूटने के बाद उसे फिर बुलाया और पुरानी बातों को भूलकर नौकरी ज्वाइन करने के लिए कहा। बदलाव की उमीद में उसने फिर से नौकरी करने लगी।
महिला ने बताया कि दूसरी बार ज्वाइनिंग उसके साथ सरेंडर नहीं करने के लिए बदला लेने का खेल था। पहले उसे स्टाफ के सदस्यों ने परेशान किया और फिर प्राचार्य जैकब ने इतना प्रताड़ित किया कि वह मानसिक रूप से टूट गई। उसे अपमानित करने की नीयत से सबके सामने घुटने के बल बैठकर माफी मांगने के लिए मजबूर किया गया। खमरिया थाना पुलिस ने शिक्षिका की रिपोर्ट पर एफआइआर दर्ज कर मामले को विवेचना पर लिया है, अभी आरोपी की गिरतारी नहीं हुई है।
शिक्षिका की शिकायत पर क्राइस्ट चर्च स्कूल सालीवाड़ा के प्राचार्य क्षितिज जैकब के खिलाफ छेडख़ानी व अश्लील हरकतें करने का प्रकरण दर्ज किया गया है।