Heavy rain havoc : प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बने मजबूत मनसूनी सिस्टम से एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। जबलपुर में बीते 24 घंटे के दौरान 73.4 मि.मी बारिश दर्ज हुई। जिले में अबतक कुल बारिश का आंकड़ा 55 इंच पार कर चुका है।
Heavy rain havoc :मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बने मजबूत मनसूनी सिस्टम से एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। जबलपुर में तड़के शुरू हुई बारिश देर शाम तक रुक-रुककर जारी रही। बीते 24 घंटे के दौरान 73.4 मि.मी बारिश दर्ज की गई। वहीं, जिले में अबतक कुल बारिश का आंकड़ा 55 इंच पार जा पहुंचा है।
उधर, कैचमेंट एरिया में बारिश से मंगलवार को बरगी बांध के 6 गेट और खोलने पड़े। हालांकि, पहले से ही यहां 3 गेटों के जरिए पानी छोड़ा जा रहा था। बांध के ऊपरी हिस्से से पानी की बढ़ती आवक को देखते हुए अब 9 गेट से 1824 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। गेट औसतन 1.16 मीटर ऊंचाई तक खुले हुए हैं। बांध का मौजूदा जल स्तर 422.35 मीटर बना हुआ है। बांध से वृहद स्तर पर जल निकासी से नर्मदा तटों में जल स्तर 7 से 8 फीट तक बढ़ गया है। बरगी बांध कंट्रोल रूम की टीम ने नर्मदा के तटवर्ती क्षेत्रों व निचले इलाकों के लोगों से घाटों से दूर रहने की अपील की है।
जबलपुर के इंदिरा मार्केट मुख्य मार्ग पर एक पेड़ धराशाई हो गया। पेड़ के गिरने से वहां खड़ी एक कार और ई-रिक्शा इसकी चपेट में आ गए। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। इस हादसे में कार और रिक्शा सवार बाल-बाल बच गए हैं। पेड़ गिरने से बिजली के तार भी टूट गए। शाम तक कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही।