जबलपुर

Indian Railway : संपर्क क्रांति, दयोदय एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का टाइम बदला, यात्रा से पहले चेक करें लिस्ट

Indian Railway : जबलपुर से दिल्ली हज़रत निजामुद्दीन और राजस्थान अजमेर समेत कई ट्रेनों के समय बदला गया है। ये संशोधन 11 और 15 अगस्त से प्रभावी होगा। असुविधा से बचने के लिए घर से अतिरिक्‍त समय लेकर निकलें।

less than 1 minute read

Indian Railway : भारतीय रेलवे ने मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। नए समय पर पहुंचने और असुविधा से बचने के लिए अब यात्रियों को जल्‍दी निकलना होगा। नया समय 11 और 15 अगस्त से प्रभावी होगा।

इन ट्रेनों में जबलपुर-हज़रत निजामुद्दीन एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 11 अगस्त को जबलपुर स्टेशन से पहले रवाना होने का समय 19:30 बजे की जगह अब 19:20 बजे रवाना होगी। वहीं, जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस 11 अगस्त जबलपुर स्टेशन से 20:50 बजे की जगह 20:35 बजे रवाना होगी। वहीं जबलपुर-हज़रत निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस 11 अगस्त से 17:45 बजे की जगह 17:30 बजे रवाना होगी।

इन ट्रेनों का भी समय बदला

इसके साथ ही, जबलपुर-संतरागाछी हमसफ़र एक्सप्रेस 15 अगस्त से 20:35 बजे की जगह अब 20:20 बजे जबलपुर स्टेशन से रवाना होगी। बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 11 अगस्त से बरौनी स्टेशन से रवाना होकर कटनी पहुंचने का समय 06:35 बजे की जगह अब 06:15 बजे रहेगा।

Updated on:
12 Jul 2024 01:22 pm
Published on:
12 Jul 2024 01:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर