
CM Awas Yojana :मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सीएम आवास योजना के तहत बैंक से लिया गया लोन माफ करने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को आयोजित बैठक के बाद ये फैसला लिया है। सीएम मोहन ने कहा कि सीएम आवास योजना के तहत जिन हितग्राहियों का बैंकों से लिया गया लोन अबी शेष है उसे माफ किया जाएगा।
इसके अलावा बैठक के दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव ने सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देश दिए है कि सभी बड़े अस्पतालों में दीन दयाल रसोई का काउंटर खोलने की व्यवस्था कराई जाए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि विभागों द्वारा लगभग दो लाख पदों पर भर्तियां होगी, इस संबंध में युवाओं को जानकारी और प्रशिक्षण देकर आवेदन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित करें।
सीएम निवास में हुई बैठक में भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के विधायकों को बुलाया गया था। बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, मंत्रीगण, विधायक और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। संबंधित जिलों के अधिकारी भी इस बैठक वर्चुअली जुड़े थे।
सीएम ने कहा कि डाक्यूमेंट में विधायकगण 100 करोड़ रुपए राशि के कार्य शामिल कर सकते हैं। इसमें 40 करोड़ रुपए विधायक निधि, सांसद निधि, जन-भागीदारी, सीएसआर, रिडेंसीफिकेशन और अन्य रिडेवलपमेंट मद से प्राप्त किए जाएंगे। शेष 60 करोड़ की राशि राज्य सरकार की तरफ से हर साल 15 करोड़ रूपए जारी कराई जाएगी।
प्रत्येक विधायक अपनी विधानसभा में कलेक्टर के सहयोग से उद्योगों के लिए भूमि आरक्षित कराएं और औद्योगिक क्षेत्र घोषित करके उद्योग लगवाए जाएं। कुटीर, लघु और वृहद उद्योग के लिए अनुकूल वातावरण निर्मित किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांजी हाउस के लिए प्रति गौवंश 40 रुपये की राशि दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बंटवारा, नामांतरण और सीमांकन अभियान 15 जुलाई से दोबारा शुरु होगा। विधायक इस अभियान के अंतर्गत जनता से जुड़कर ज्यादा से ज्या समस्याएं निपटाएंगे।
Updated on:
12 Jul 2024 12:39 pm
Published on:
12 Jul 2024 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
