जबलपुर

Indian Railways : रेलवे की लाखों यात्रियों को सौगात, एमपी से गया के लिए चलेगी पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन, जानें शेड्यूल

Pitru Paksha Special Train : पितृपक्ष के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पश्चिम मध्य रेलवे ने जबलपुर और गया के बीच विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है।

2 min read

Pitru Paksha Special Train : भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी सहूलियत दी है। श्राद्धपक्ष के मौके पर पश्चिम मध्य रेलवे ने पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन के चलने से मध्य प्रदेश के जबलपुर और गया के बीच यात्रियों का सफर आसान होगा। पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन जबलपुर से गया के लिए तीन ट्रिप और गया से जबलपुर के लिए चार ट्रिप में चलेगी।

यह ट्रेन 18, 23 और 28 सितंबर को जबलपुर से प्रस्थान करेगी और गया से 17, 22, 27 सितंबर और 2 अक्टूबर को वापस आएगी।

ट्रेन के बारे में

गाड़ी संख्या: 01701
प्रस्थान की तिथि: 18.09.2024, 23.09.2024, और 28.09.2024
प्रस्थान समय: रात 19:35 बजे

जबलपुर से गया: कहां-कहां से गुजरेगी स्पेशल ट्रेन

ये ट्रेन जबलपुर से रात 19:35 में निकलकर सिहोरा रोड (20:18 बजे) पहुंचेगी, इसके बाद कटनी (21:10 बजे) पहुंचेगी, फिर मैहर (22:10 बजे) पहुंचेगी, फिर सतना (22:45 बजे) पहुंचेगी, मानिकपुर (00:10 बजे अगले दिन) पहुंचेगी, फिर प्रयागराज छिवकी (01:55 बजे) पहुंचेगी, फिर मिर्जापुर (03:10 बजे) पहुंचेगी, यगां से पंडित दीनदयाल उपाध्याय (05:10 बजे) पहुंचेगी, फिर सासाराम (06:30 बजे), फिर डेहरी ऑनसोन (06:53 बजे), फिर अनुग्रह नारायण रोड (07:18 बजे) आदि स्टेशन होते हुए गया स्टेशन पहुंचेगी।

ट्रेन के बारे में

गाड़ी संख्या: 01702
प्रस्थान की तिथि: 17.09.2024, 22.09.2024, 27.09.2024, और 02.10.2024
प्रस्थान समय: दोपहर 15:10 बजे

गया से जबलपुर: कहां-कहां से गुजरेगी स्पेशल ट्रेन

यह ट्रेन गया से 15:10 बजे निकलकर अनुग्रह नारायण रोड (16:13 बजे), डेहरी ऑनसोन (16:25 बजे), सासाराम (16:40 बजे), पंडित दीनदयाल उपाध्याय (18:35 बजे), मिर्जापुर (20:00 बजे), प्रयागराज छिवकी (21:40 बजे), मानिकपुर (00:40 बजे अगले दिन), सतना (02:30 बजे), मैहर (02:58 बजे), कटनी (05:05 बजे), सिहोरा रोड (06:00 बजे) होते हुए 08:00 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।

Updated on:
09 Sept 2024 04:22 pm
Published on:
09 Sept 2024 04:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर