Jabalpur flights : जबलपुर से हैदराबाद और इंदौर का हवाई सफर आसान होगा।
Jabalpur flights : जबलपुर से हैदराबाद और इंदौर का हवाई सफर आसान होगा। दोनों शहरों के लिए सुबह और शाम दोनों समय उड़ान मिलेगी। हाल ही में इंडिगो ने अपना समर शेडयूल जारी किया। दोनों शहरों के लिए दो-दो उड़ान शुरू की गई हैं। अभी तक यहां एक फ्लाइट जाती थी। दोनों शहरों के बीच फ्लाइट्स की संख्या बढ़ने से फ्लायर्स को फायदा होगा।
अभी दोनों शहरो के लिए एक फ्लाइट है। इस कारण कई बार फ्लायर्स को सीट नहीं मिल पाती थी। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने एयर इंडिया एक्सप्रेस के उच्च अधिकारी को बुलाया है। वे बुधवार को शहर आएंगे। परिचर्चा में जनप्रतिनिधि, सेना अधिकारी, प्रबुद्ध वर्ग व विभिन्न सेक्टर के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसका मुख्य उद्देेश्य शहर को नए शहरों से एयर कनेक्टिविटी से जोड़ना है। एयर इंडिया एक्सप्रेस टाटा समूह के एयर इंडिया की अनुशांगिक एयर लाइंस है। यह भारत में कई हब के साथ पॉइंट-टू-पॉइंट उड़ान संचालित करती हैं।