पर कोच के नीचे दोनों पहियों के बीच एक्सल पर लेटकर यात्रा करने का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है।
Itarsi-Jabalpur train : ट्रेन की छत सहित अन्य स्थानों पर लटककर यात्रा करने के अजीबोगरीब दृश्य तो आपने देखे होंगे। पर स्लीपर कोच के नीचे दोनों पहियों के बीच एक्सल पर लेटकर यात्रा करने का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है। जबलपुर में पकड़ में आए युवक की पहचान तो उजागर नहीं हुई है। लेकिन उसका दावा है कि उसके पास किराया नहीं होने के कारण वह इटारसी में स्लीपर कोच के एक्सल के अंदर घुस गया था और जबलपुर पहुंच गया। रेलवे इस घटना की जांच करा रहा है। यह पूरा मामला पुणे-दानापुर एक्सप्रेस का है।
जानकारी के अनुसार सभी बड़े स्टेशन पर ट्रेनों के गुजरने के दौरान रोलिंग की जांच होती है। ट्रेन के स्टेशन पहुंचने से पहले कैरिज एंड वेगन की टीम ट्रैक से गुजरते पहियों और कोच को देखकर यह पता लगाने की कोशिश करती है कि कहीं कोई तकनीकी समस्या तो नहीं है। इसी दौरान एस-4 कोच की बोगी के नीचे लगी ट्रॉली पर एक युवक को लटके हुए देखा, जो एक्सल के सहारे लेटी अवस्था में था। उसके पैर देखकर रोलिंग चेक की टीम हड़बड़ा गई और रेलकर्मियों को इसकी जानकारी दी। स्टेशन पर ट्रेन के रुकने पर उसे बाहर निकाला गया।
रेलकर्मियों को उसने बताया कि वह इटारसी से ऐसे ही एक्सल के पास घुसकर यात्रा करके जबलपुर आया है। जब लोग डांटने लगे तो उसने कहा कि पैसे नहीं हैं तो क्या करते। आरपीएफ मामले की जांच कर रही है। वायरल वीडियो डराने वाला है, जिसकी प्रामाणिकता की पुष्टि पत्रिका नहीं करता है।
Itarsi-Jabalpur train : इस संबंध में संबंधित विभाग से जानकारी ली गई है। इसमें लंबा सफर संभव नहीं है। जांच कराई जा रही है।
-डॉ. मधुर वर्मा, सीनियर डीसीएम